विज्ञापन

शिक्षिका बहु पर ससुर की गंदी नजर, पति करता था मारपीट और सास देखती थी लाइव

Female Teacher Molestation: दौसा में महिला टीचर के साथ पति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान ससुर पर भी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. 

शिक्षिका बहु पर ससुर की गंदी नजर, पति करता था मारपीट और सास देखती थी लाइव
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa Teacher Assault Case: राजस्थान के दौसा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद ये कहना अनुचित नहीं होगा कि यहां अब महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ससुराल वालों का अत्याचार सहने के बाद भी लगातार उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हे बार-बार धमकियां दी जा रही है, लेकिन पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का लगा आरोप लग रहा है. राजस्थान में भजनलाल सरकार आने के बाद लगातार महिला सुरक्षा का दावा किया जा रहा है.

लेकिन राजस्थान की पुलिस सख्त मूड में नजर नहीं आ रही है. दौसा जिले से सामने आए इस मामले में एक लड़की की शादी लगभग साढ़े 3 साल पहले हुई. उसे समय वह शिक्षिका नहीं थी, उसने बीएड किया हुआ था. शादी के बाद वह परीक्षा पास कर शिक्षिका बन गई.

बेटा वीडियो कॉल पर पीटता और मां को लाइव दिखाता

महिला टीचर को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार तहसील के रायपुरिया गांव में पोस्टिंग मिली, इसके बाद दोनों पति-पत्नी चित्तौड़गढ़ रहने लगे. महिला टीचर का पति शराब पीकर अपनी टीचर बीवी को मारता पितटा और कई तरह की यातनाएं देता. शिवानी की माने तो उसके ससुर की उसके ऊपर गंदी नजर थी, जिसके चलते ससुर महिला शिक्षिका को कभी सीढ़ियों से घसीट कर नीचे गिराता है तो कभी मारता है.

इस मामले में महिला टीचर का पति भी पीछे नहीं है. उसकी मानें तो उसका पति उसकी सास को वीडियो कॉल पर लाइव दिखाते हुए अपनी बहू (महिला टीचर) को पीटने की बात करती है और पीटते हुए लाइव भी दिखती है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप

महिला टीचर का आरोप है कि उसके पति का किसी गैर लड़की के साथ गलत संबंध है, जिसके चलते वह उसके सामने घंटे-घंटे तक वीडियो कॉल पर बात करता है. दीपावली छुट्टियों के दौरान महिला टीचर अपने पिता के साथ दौसा आ गई, जिसके बाद अब वह ससुराल नहीं जाना चाहती है.

इस बीच महिला शिक्षिका का कहना यह भी है कि उसके ससुर कैलाश शर्मा के उसके और उसके पिता के फोन पर और उसके भाई के फोन पर धमकियां आती है. साथ ही उसने पुलिस के ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. फिलहाल महिला टीचर ने अपनी रिपोर्ट दौसा महिला थाने में दर्ज करवाई है.

जांच अधिकारी ने बताया की जा रही जांच

इस मामले को लेकर जांच अधिकारी निरीक्षक संजय शर्मा ने कहा कि कोर्ट इस्तगासा के माध्यम से 7 नवंबर  2024 को मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच की जा रही है पीड़िता महिला सरकारी शिक्षिका की काउंसलिंग करवाकर आगे कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बूंदी की ऐतिहासिक जैतसागर झील की सफाई शुरू, 20 साल बाद फिर शुरू हुई बोटिंग, जानें और क्या होगा खास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close