'चुनाव हारते ही EVM पर सवाल उठाती है कांग्रेस', सतीश पूनिया बोले- चुनाव आयोग भाजपा ने नहीं बनाई

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा भाजपा के प्रभारी सतीश पूनिया ने बुधवार को ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा नेता सतीश पूनिया.

Satish Poonia Attacks on Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने पर बुधवार को भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने प्रतिक्रिया दी. भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस अपनी हार का कारण RSS, भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताती रही है. पिछले कई वर्षों से कांग्रेस द्वारा EVM पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लेकिन, सवाल वहीं खड़े किए जाते हैं, जहां कांग्रेस हारती है. जहां कांग्रेस चुनाव जीतती है, वहां सवाल नहीं खड़े किए जाते हैं."

'राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के चुनाव पर उठाते हैं सवाल'

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आगे कहा, "लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की चुनाव प्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं. मुझे लगता है कि इतने बड़े लोकतंत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां EVM से चुनाव हो रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं. लेकिन, दुर्भाग्य है कि इस बार कांग्रेस चुनाव में हार के बाद EVM की बैटरी पर सवाल खड़े कर रही है. 

हरियाणा में कांग्रेस के सभी शिकायतें थी नाराधारः पूनिया

पूनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस कमजोर व्यक्ति की तरह शिकायत कर रही है. इसी तर्ज पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दी. चुनाव आयोग द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि उनके द्वार लगाए गए सभी आरोप गलत थे. कांग्रेस की शिकायतें निराधार थीं, जिनका उद्देश्य केवल लोगों के बीच झूठ फैलाना था. 

भाजपा नेता ने कहा- चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, भाजपा द्वारा नहीं बनाई गई है. भारत के संविधान से निकली हुई एक संस्था है. इस पर सवाल खड़े करना भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़े करना जैसा है.

हरियाणा की जीत का महाराष्ट्र, झारखंड पर होगा असर

सतीश पूनिया ने कहा जब किसी दल की जीत होती है तो उसकी गूंज पूरे देश में होती है. हरियाणा विधानसभा चुनाव पर सबकी निगाहें थीं. हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जीत हासिल की. स्वाभाविक तौर पर राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ेगा.

Advertisement

बता दें कि झारखंड-महाराष्ट्र के अलावा 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें - Exclusive: राजस्थान उपचुनाव की सबसे चर्चित सीट पर सतीश पूनिया का बड़ा दावा, बोले- 'जनता करेगी खेल'