
Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. गुरुवार रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात (Flood Like Situation) फिर पैदा हो गए हैं. पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. आलम यह है कि शहर के कई निचले इलाके और कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी
बारिश का प्रकोप इतना ज्यादा है कि जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लटिया नाले का पानी आसपास के इलाकों में घुस गया है, जिससे कई कॉलोनियों और मोहल्लों में स्थिति गंभीर हो गई है. अनगिनत मकानों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का सामान खराब हो गया और उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिन लोगों के घर निचले इलाकों में हैं, उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. घरों में पानी घुसने से खाने-पीने का सामान और घरेलू सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया है.
------------------------------------------
मामले से जुड़े कुछ बड़े सवाल
Q1: सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालातों का मुख्य कारण क्या है?
A: सवाई माधोपुर में रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश बाढ़ का मुख्य कारण है.
Q2. किन-किन इलाकों में ज्यादा पानी भरा है?
A: लटिया नाला के आसपास स्थित निचले इलाकों और कई कॉलोनियों में पानी भर गया है.
Q3: क्या आवागमन पर कोई असर पड़ा है?
A: भारी बारिश के कारण कई रास्तों पर आवागमन बाधित हो गया है.
Q4: क्या प्रशासन ने कोई चेतावनी जारी की है?
A: प्रशासन ने लोगों से बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और बारिश की चेतावनी दी है.
------------------------------------------
सड़कें बनी दरिया, आवागमन ठप
तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं. आवागमन के रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर कई फीट तक पानी भर जाने के कारण वाहन भी फंस गए हैं. दफ्तर जाने वाले लोग भी अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें.

सवाई माधोपुर में जलमग्न हुई कॉलोनियां, छतों पर रहने के लिए मजबूर हुए लोग.
Photo Credit: NDTV Reporter
प्रशासन ने शुरू किए बचाव कार्य
पिछले महीने भी सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने थे, जिसने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया था. एक बार फिर से वही स्थिति पैदा हो गई है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही राहत कार्य को तेज किया जाएगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है. अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में रहस्यमी तरीके से लापता हुए 6 बच्चे, तीन 200 KM दूर मिले, बाकी की तलाश अब भी जारी
यह VIDEO भी देखें