विज्ञापन

SBI से 50 लाख की धोखाधड़ी कर 20 साल से चल रहा था फरार, कोर्ट ने घोषित कर दिया मृत; अब गोशाला में साधु के भेष में मिला

Rajasthan: वी.चलपति राव हैदराबाद में भारतीय स्टेट बैंक की चंदूलाल बिरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर था. उस पर बैंक से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था.  

SBI से 50 लाख की धोखाधड़ी कर 20 साल से चल रहा था फरार, कोर्ट ने घोषित कर दिया मृत; अब गोशाला में साधु के भेष में मिला
बैंक से 50 लाख की धोखाधड़ी करने के बाद वी. चलपति राव भरतपुर में साधु के भेष में रहता था.

Rajasthan: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में 20 साल से फरार चल रहे वी. चलपति राव को गिरफ्तार किया है. वो करीब दो साल से भरतपुर की एक गोशाला में साधु के भेष में था. सीबीआई की टीम अपना घर आश्रम पहुंची तो असलियत का पता चला. CBI ने आरोपी के बारे में जानकारी ली. कोर्ट ने वी.चलपति राव को मृत घोषित कर दिया था. CBI ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वी. चलपति राव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार अपनी पहचान और जगह बदली. मई 2002 में CBI ने आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 50 लाख रुपये की बैंक धोखाधड़ी के चलते मामला दर्ज किया गया था.

2022 में साधु के भेष में आश्रम पहुंचा था आरोपी 

अपना घर आश्रम संचालक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया, "23 जुलाई 2022 की बात है. एक व्यक्ति साधु के भेष में अपना घर आश्रम में पहुंचा था. उसने अपना नाम विधितात्मानंद तीर्थ बताया. उसने कहा कि आपके आश्रम के बारे में मैंने बहुत सुना है. आप जिस तरह से बेसहारा लोगों की सेवा कर रहे हैं कोई नहीं कर सकता. मैं इस आश्रम में रहकर बेसहारा लोगों की सेवा करना चाहता हूं." 

वी. चलपति राव को गौशाल का प्रभारी बना दिया गया 

उन्होंने कहा, "उस व्यक्ति की बातों से लगा कि यह सही कह रहा है. ऊपर से साधु है, इसलिए भरोसा कर लिया. उसी साल नगर निगम की इकरन स्थित गौशाला को गोद लिया था. इसी व्यक्ति को उस गौशाला का प्रभारी बना दिया. यह व्यक्ति साधु के भेष में था, तो सभी लोग सम्मान करते थे. करीब 2 साल से यह गौशाला में प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा था."

गौशाला में काम करने वाले अन्य लोगों से ज्ञान और भजन की बात करता था. कहता था मैं कई जगह रहा हूं.लेकिन, इन गायों के बीच जो भगवान का ध्यान करने में आनंद की अनुभूति होती है, वह कहीं नहीं मिली. यह व्यक्ति गौशाला में सुबह-शाम कई घंटे भजन करता था."

सीबीआई की टीम पहुंची तो सच्चाई का पता चला   

8 जुलाई, 2024 को अपने गुरु का स्वास्थ्य खराब होने की बोलकर यह व्यक्ति गौशाला से चला गया था. जब आश्रम में सीबीआई टीम पहुंची, तो इस व्यक्ति के सच के बारे में पता चला.सीबीआई की टीम संबंधित कागजात और जानकारी ली थी.

आरोपी भरतपुर से तिरुनेलवेली पहुंचा. इस बीच उसने करीब 10 बार अपना मोबाइल फोन नंबर बदला. समुद्र के रास्ते श्रीलंका भागने की फिराक में था. सीबीआई की टीम ने  4 अगस्त को उसे तिरुनेलवेली के नरसिंगनल्लूर गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसे एक स्थानीय अदालत में ले जाया गया, जहां उसे 16 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया है.

बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर था आरोपी 

आरोपी घटना के समय राव हैदराबाद में भारतीय स्टेट बैंक की चंदूलाल बिरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था .उस पर बैंक से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह गायब हो गया था. आरोपी 2004 से लापता था और कथित तौर पर लापता होने के 7 साल बाद राव को हैदराबाद सिविल कोर्ट ने उन्हें मृत घोषित करने का आदेश दिया.

भोपाल मं लोन रिकवरी एजेंट का काम किया 

आरोपी सलेम भाग गया और उसने खुद को एम विनीत कुमार बताकर 2007 में एक महिला से शादी कर ली. 2014 में आरोपी सलेम से भोपाल आ गया, जहां उसने ‘लोन रिकवरी एजेंट' के रूप में काम किया. फिर उत्तराखंड के रुद्रपुर चला गया.  आरोपी रुद्रपुर के एक स्कूल में काम करता था. जब सीबीआई की टीम रुद्रपुर पहुंची तो पता चला कि वह 2016 में फरार हो गया था और औरंगाबाद के वेरुल गांव स्थित एक आश्रम में चला गया था. आश्रम में उसका नाम विधितात्मानंद तीर्थ था. वहीं उसने आधार कार्ड भी बनवाया था.  दिसंबर 2021 में उसने आश्रम से करीब 70 लाख रुपये की लूट की और वहां से चला गया. उसके बाद वह 23 जुलाई 2022 को भरतपुर स्थित अपना घर गौशाला में रह रहा था.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान की मोहना सिंह की कहानी, स्क्वाड्रन लीडर की जिम्मेदारी के साथ 8 साल बाद फिर रच दिया इतिहास
SBI से 50 लाख की धोखाधड़ी कर 20 साल से चल रहा था फरार, कोर्ट ने घोषित कर दिया मृत; अब गोशाला में साधु के भेष में मिला
electricity power supply stopped of 12 villages in Dholpur , angry villagers gheraoe the GSS and proteste
Next Article
राजस्थान के 12 गांवों में 4 दिन से बिजली गुल, गुस्साए ग्रामीणों ने GSS का किया घेराव, डिस्कॉम अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी
Close