विज्ञापन

Baran: थाने के सफाई कर्मचारी के घर शादी में पहुंचा पूरा पुलिस स्टाफ, थानाधिकारी ने भरा बेटियों का मायरा

ग्रामीणों का कहना था, 'पुलिस सिर्फ कानून का पालन कराने के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी खड़ी रहती है.'

Baran: थाने के सफाई कर्मचारी के घर शादी में पहुंचा पूरा पुलिस स्टाफ, थानाधिकारी ने भरा बेटियों का मायरा

Rajasthan News: किसी शादी समारोह या निजी कार्यक्रम में पुलिस की वर्दी पहने थानाधिकारी को देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं. लोग सख्ते में आ जाते हैं. लेकिन जब यह वर्दी वाले उसी समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर बड़ी रस्म अदा कर आर्थिक सहायता भी दें, तो बड़ा आश्चर्य भी होता है. इससे एक मिसाल भी कायम होती है. ऐसा ही एक मामला बारां जिले के हरनावदाशाहजी से गुरुवार रात सामने आया है.

थाने के स्टाफ ने भरा मायरा

यह मौका हरनावदा शाहजी पुलिस थाने में कार्यरत कर्मचारी गोपाललाल हरिजन की दो बेटियों की शादी समारोह का था, जिसमें थानाधिकारी अपने पूरे दल के साथ शादी में पहुंचे व मायरा भरकर बेटियों को आशिर्वाद दिया. पुलिसकर्मियों ने मायरा भरकर ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. थाने के स्टाफ ने उनकी बेटियों को अपनी बहन माना और शादी में 51 हजार रुपये नकद, कपड़े और अन्य उपहार देकर मायरा भरा.

हर कोई हो गया भावुक

जब विवाह समारोह में थाना अधिकारी बृजेश सिंह चौधरी और पूरे पुलिस स्टाफ ने बहन का फर्ज निभाया, तो हर कोई भावुक हो गया. पुलिस के इस कदम की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है. ग्रामीणों का कहना था, 'पुलिस सिर्फ कानून का पालन कराने के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी खड़ी रहती है.' इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी भी हमारे अपने ही होते हैं.

ये भी पढ़ें:- भरतपुर में पहाड़ बचाने की लड़ाई, अनशन-सभाएं-रैली जब नहीं आए काम तो साधु संतों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close