सीकरः डाक विभाग के कर्मचारी ने बंद कमरे में किया सुसाइड, कई दिनों से परिजनों से नहीं कर रहा था बातचीत

मृतक युवक मंगलवार को खंडेला आया था और उसकी मां अपने रिश्तेदारी में गई हुई थी. वहीं बड़ा भाई कस्बे में ही दूसरी जगह मकान बनाकर रहता है. मंगलवार के बाद से जब मृतक युवक से परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इसी मकान में युवक ने की खुदकुशी.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को खंडेला कस्बे के ब्रह्मपुरी इलाके में बंद मकान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान विकास ओढ़का के रूप में हुई है. युवक बहुत समय से अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद परेशान होकर उसकी बहन और भाई उससे मिलने उसके घर पर आए तो उनको मकान के अंदर से बहुत तेज बदबू आई. उन दोनों ने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दी. 

पंखे से लटका मिला युवक का शव 

सूचना के बाद खंडेला डीएसपी इनसार अली पुलिस जाब्ते  के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर एफएसएल की टीम को सूचना दी. सूचना के करीब 3 घंटे बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो टीम को पंखे के सहारे फंदे से एक युवक का शव लटका हुआ मिला. इसके बाद मृतक युवक की शिनाख्त उसके भाई ने विकास ओढ़का के रूप में की. 

डाक विभाग में नौकरी करता था मृतक

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक मंगलवार को खंडेला आया था और उसकी मां अपने रिश्तेदारी में गई हुई थी. वहीं बड़ा भाई कस्बे में ही दूसरी जगह मकान बनाकर रहता है. मंगलवार के बाद से जब मृतक युवक से परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला.

इसके बाद आज परेशान होकर उसकी बहन और भाई ब्रह्मपुरी स्थित पैतृक घर पहुंचे जहां काफी बदबू आ रही थी. शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर FSL को बुलाया और मृतक विकास के शव को फंदे से उतार कर खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवक डाक विभाग में नौकरी करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दीपावली से पहले सीकर में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 270 किलो संदेहास्पद घी सीज