विज्ञापन

सीकर में तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रहे 2 ग्रामीणों पर किया हमला; दहशत में लोग

खेतों में अचानक से तेंदुए के दिखने के बाद दहशत फैल गई. इसी बीच खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जिसमें गांव के भागीरथ जाट और मुकनाराम घायल हो गए हैं.

सीकर में तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रहे 2 ग्रामीणों पर किया हमला; दहशत में लोग

राजस्थान में तेंदुए का आतंक थम नहीं रहा है. कभी तेंदुआ जानवरों को शिकार बना रहा है तो कभी रिहायशी इलाके में लोगों पर हमले कर रहे हैं. अब रविवार को सीकर जिले तेंदुए के हमले की सूचना आई है. जानकारी के अनुसार, तेंदुआ सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के एक गांव में दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया है. गांव में तेंदुए के मूवमेंट और अचानक से हमले की वजह पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. फिलहाल तेंदुए के हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

तेंदुए के हमले में 2 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, तेंदुए के हमले की घटना लक्ष्मगढ़ उपखंड के बनाई गांव में हुई है. खेतों में अचानक से तेंदुए के दिखने के बाद दहशत फैल गई. इसी बीच खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जिसमें गांव के भागीरथ जाट और मुकनाराम घायल हो गए हैं.

घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. लेपर्ड के हमले से घायल बनाई गांव निवासी भागीरथजाट ने बताया कि वह खेत में मुकनाराम मेघवाल के साथ लाइन बदलने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक लेपर्ड ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए.

तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाएगा- वन विभाग

वहीं, सूचना पर वन विभाग की भी टीम पहुंची है. तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा जा रहा है. वन विभाग रेंजर दुर्गा देवी ने बताया कि जल्द ही लेपर्ड को पकड़ लिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढे़ं-

सीकर में 13 सरकारी डॉक्टरों के क्लिनिक पर हेल्थ टीम की रेड, कई गड़बड़ियां आईं सामने; नोटिस जारी

फतेहपुर में दिखा कोहरे का कहर, छात्रों से भरी स्कूल बस ने एंबुलेस को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

जिला बहाली की मांग को लेकर सालभर बाद भी नीमकाथाना में आक्रोश, बाजार बंद कर स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close