
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना सब जेल में एक कैदी पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. कैदियों के बीच मारपीट की सूचना पर जेलकर्मियों के साथ जेलर रमेश कुमार पुरोहित पहुंचे और आपस में मारपीट कर रहे कैदियों को छुड़वाया. वहीं, घायल कैदी अशोक कुमार का अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस ने जेल में कैदी के साथ मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
कल शाम की है घटना
जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद अशोक कुमार रविवार की शाम को साढ़े 6 बजे के करीब शौचालय जा रहा था. इसी दौरान बैरक नंबर 5 के सामने कुलदीप उर्फ केडी, संदीप उर्फ सन्नी, सदाम हुसैन, विकास कुमार, कमलेश और श्रीराम बिजारणिया ने उस पर हमला कर दिया. आरोपी कैदियों ने लात-घूंसों से अशोक कुमार से मारपीट की. इस हमले में अशोक की नाक और कंधे पर गंभीर चोटें आईं हैं.
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अन्य कैदियों ने बीच-बचाव कर पीड़ित कैदी अशोक को बचाया. पीड़ित ने जेल प्रशासन को शिकायत दी. इसके बाद उपकारापाल ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पत्र भेजा है. पुलिस को भेजे गए पत्र में सभी 6 आरोपी कैदियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
पीड़ित कैदी लंगर में करता काम
जेलर रमेश कुमार पुरोहित ने बताया कि बंदी अशोक लंगर कार्य में सहयोग करता है. बैरक नंबर 6 के आगे शौच करने के लिए गया था. बैरक 5 और 6 नंबर के बंदियों ने कैदी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. शोर शराबा सुनकर अंदर गया और कैदियों से बीच बचाव किया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पीड़ित का मेडिकल भी करवाया गया है.
यह भी पढे़ं-
झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, 12 साल पहले भी किडनैप कर किया था दुष्कर्म