विज्ञापन

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, 12 साल पहले भी किडनैप कर किया था दुष्कर्म

युवती के अपहरण के मामले में परिजनों ने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं. ब्लैक शीशे की कार में आरोपी महेश सैनी व उसके आधा दर्जन साथी युवती का अपहरण करके ले गए.

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, 12 साल पहले भी किडनैप कर किया था दुष्कर्म
झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुझूं में दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण हो गया है. इसमें बड़ी बात है कि जिस युवती का अपहरण किया गया है, उसको 12 साल पहले भी किडनैप करके दुष्कर्म किया गया था. हालांकि, 12 साल से अभी तक आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंद्रामहाली निवासी महेश सैनी के खिलाफ चालान तक पेश कर दिया. कोर्ट ने महेश को स्थायी वारंटी घोषित कर रखा और झुंझुनूं पुलिस ने पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है. अब दोबारा युवती के अपहरण की घटना ने पुलिस की संजीदगी पर भी सवाल खड़े कर दिए है.

एक दिन पुलिस टरकाती रही

जानकारी के मुताबिक, फिर से 28 वर्षीय युवती के अपहरण को लेकर जब परिजन थाने पहुंचे तो करीब एक दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जब एसपी शरद चौधरी तक यह बात पहुंची तो उनके निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी शरद चौधरी का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

2013 में भी अपहरण कर हुआ दुष्कर्म

इससे पहले इसी युवती का 2013 में अपहरण करके दुष्कर्म किया था, उस समय वह नाबालिग थी. जिस पर पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज किया था और कोर्ट में चालान पेश किया था. अब युवती के अपहरण के मामले में परिजनों ने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसमें आरोप लगाया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही ब्लैक शीशे की कार में आरोपी महेश सैनी व उसके आधा दर्जन साथी युवती का अपहरण करके ले गए.

यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब युवती अपने घर से खेत के लिए एक नाबालिग के साथ गोबर डालने के लिए जा रही थी. अपहरण की सूचना परिजनों को युवती के साथ जा रही नाबालिग ने ही दी थी. घटना के एक घंटे बाद ही पुलिस को सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: शादी के एक द‍िन बाद गहने और पैसे लेकर फरार हो गई दुल्‍हन, पुल‍िस ने गैंग का क‍िया खुलासा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close