विज्ञापन
Story ProgressBack

सिंगापुर के राष्ट्रपति पहुंचे जैसलमेर, ऐतिहासिक 'पटवा हवेली' का किया दौरा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

सिंगापुर राष्ट्रपति ने मंगलवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के परशुराम चौक में ऐतिहासिक 'पटवा हवेली' का भ्रमण किया. पांच हवेलियों के समूह पटवा हवेली की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. सिंगापुर राष्ट्रपति के साथ आए कई विदेशी मेहमानों भी पटवा हवेली का भ्रमण किया.

Read Time: 2 min
सिंगापुर के राष्ट्रपति पहुंचे जैसलमेर, ऐतिहासिक 'पटवा हवेली' का किया दौरा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे सिंगापुर राष्ट्रपति

Singapore President Tour To Jaisalmer: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को 4 दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. चार दिवसीय दौरे के पहले दिन सिंगापुर राष्ट्रपति 26 मार्च को जैसलमेर रवाना हुए. हालांकि जैसलमेर पहुंचने से पहले वो कुछ पोखरण में देर रुके और फिर शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर करने पहुंच गए. इससे पहले, जैसलेमेर पहुंचने पर सिंगापुर राष्ट्रपति का एक निजी होटल में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सिंगापुर राष्ट्रपति ने मंगलवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के परशुराम चौक में ऐतिहासिक 'पटवा हवेली' का भ्रमण किया. पांच हवेलियों के समूह पटवा हवेली की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. सिंगापुर राष्ट्रपति के साथ आए कई विदेशी मेहमानों भी पटवा हवेली का भ्रमण किया.

पटवा हवेली की सुंदरता देखते रह गए सिगापुर के राष्ट्रपति

अद्भुत नक्काशी व सोने के रंग वाली पटवा हवेली के नजारों व हवेली वास्तुकला को देखकर सिगापुर के राष्ट्रपति देखते रह गए और करीब 1 घंटे से अधिक समय तक इस बारीकी से निहारा. पटवा हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर में बनी सबसे पहली हवेली थी.यह एक हवेली नहीं, बल्कि 5 छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है.

पटवा हवेली के बारे में बढ़ गई सिंगापुर राष्ट्रपति की उत्सुकता

राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी और सबसे आडंबरपूर्ण है. हवेलियों को 'ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली' के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था. यह जानकर उनकी उत्सुकता और बढ़ गई.

4 दिवसीय दौरे पर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का लुत्फ लेंगे

सिंगापुर थर्मन चार दिवसीय दौरे में जैसलमेर शहर व सम सेंड ड्यूंस सहित अन्य आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे. जैसलमेर की कला, संस्कृति, अपनायत व ऐतिहासिकता से रूबरू होने के बाद राष्ट्रपति ट्रेडिशनल क्यूज़ीन का लुत्फ भी लेंगे. राष्ट्रपति स्थानीय हस्तकला कारीगरों से मिलेंगे और 29 मार्च को राष्ट्रपति जोधपुर रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close