विज्ञापन

ब्रिटेन में राजस्थानी समुदाय को एक साथ लाना गायिका निकिता गांधी का लक्ष्य

निकिता ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन (टीआरएफ) की स्थापना का उद्देश्य समुदाय, संस्कृति और दान के माध्यम से ब्रिटेन में राजस्थानी समुदाय को एक साथ लाना है.

ब्रिटेन में राजस्थानी समुदाय को एक साथ लाना गायिका निकिता गांधी का लक्ष्य
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: गायिका निकिता गांधी ने ‘राजस्थान फाउंडेशन' चैरिटी के वार्षिक दिवाली कार्यक्रम में लंदन में प्रस्तुति दी, जिसका उद्देश्य राज्य में बच्चों के लिए धन जुटाना था. इसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए भीलवाड़ा का एक स्कूल और बाड़मेर का एक सरकारी स्कूल भी शामिल है. पांच अलग-अलग भाषाओं में कई हिट गाने देने वाली पार्श्व गायिका ने कहा कि वह ब्रिटेन में श्रोताओं से मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं.

मैं अपने शो से बेहद खुश हूं: निकिता गांधी

इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी ब्रिटेन यात्रा के समापन पर गायिका ने कहा, 'कभी-कभी मैं विदेश में कार्यक्रम करने को लेकर घबरा जाती हूं क्योंकि मैं सोचती हूं कि क्या यहां के भारतीय लोग भी वही संगीत सुन रहे हैं जो हम भारत में सुनते हैं, या फिर संगीत और भारतीय फिल्मों के प्रति उनकी रुचि अलग है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं अपने शो के दौरान बहुत खुश और अभिभूत थी. हर कोई मेरे पुराने गानों से लेकर इस साल आए हालिया गानों से वाकिफ था.'

ब्रिटेन में राजस्थानी समुदाय को साथ लाना लक्ष्य 

राजस्थान फाउंडेशन (टीआरएफ) की स्थापना मुख्य रूप से राज्य में वंचित महिलाओं और बच्चों के बीच गरीबी, कठिनाई और संकट को कम करने के लिए की गई थी. इसका उद्देश्य समुदाय, संस्कृति और दान के माध्यम से ब्रिटेन में राजस्थानी समुदाय को एक साथ लाना है.

टीआरएफ बोर्ड की सदस्य पूनम गोयल ने कहा कि जुटाई गई निधि का उपयोग भीलवाड़ा स्थित सोना मनोविकास केंद्र के लिए और बाड़मेर जिले के सरकारी गर्ल्स स्कूल में एक नया शौचालय, एक कमरा और पेयजल क्षेत्र बनाने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Lung Cancer: सिगरेट नहीं पीने वालों को भी क्यों हो रहा लंग कैंसर? जानिए कारण, लक्षण और बचाव
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close