
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उधर हादसे की जानकारी पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी प्यारेलाल समेत कई बड़े अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
मकान में चल रहा था निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार, हादसा सिरोही के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ है, उस मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक मकान की दीवार ढहने से करीब 8 लोग मलबे में दब गए. हादसे के तुरंत बाद मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया और तुरंत आबू रोड अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
अस्पताल में तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना जानकारी कलेक्टर और एसपी भी मौके पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं-
राजकुमार रोत का विरोध, पुलिस पर पत्थरबाजी... झालावाड़ में कैसा हुआ बवाल? पढ़ें पूरी कहानी