विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 04, 2023

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद अफ्रीका कूच करेगी टीम इंडिया, यह होगी SA की टीम

South Africa team vs India: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फतह कर लिया है अब अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद अफ्रीका कूच करेगी टीम इंडिया, यह होगी SA की टीम

Ind vs Aus T20I: रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 रन से जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. कप्तान  सूर्यकुमार यादव इस रोमांचक जीत के बाद बहुत ही खुश दिखाई पड़े.  4-1 से कंगारुओं को पीटने से बढ़कर क्या संतोष हो सकता है, जिससे कुछ ही दिनों पहले विश्व कप फाइनल में हार मिली थी.  मैच के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छी सरीज रही. जिस अंदाज में लड़कों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, यह बहुत शानदार था. 

मैच का अंतिम ओवर रहा रोमांचक

अर्शदीप को चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल पिच पर अंतिम ओवर में 10 रन का बचाव करने का जिम्मा सौंपा गया था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने बाउंसर और यार्कर का अच्छा इस्तेमाल करके भारत को 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

(South Africa vs India) साउथ अफ्रिका दौरे पर टीम इंडिया

भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर पहले टी-20 सीरीज खेलेगी. 10 दिसंबर को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. 3 टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. वहीं, साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैच भी खेलेगी.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. एडेन मार्कराम वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं टेम्बा बावुमा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. 

साउथ अफ्रीका T20I टीम-
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20I), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स

साउथ अफ्रीका वनडे टीम-
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम-
टेम्बा बावुमा  (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन 

South Africa Vs Team India Match Schedule-

T20 सीरीज:
पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन
दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ

ODI सीरीज शेड्यूल:
पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहाॉर
तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीज शेड्यूल:
पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद अफ्रीका कूच करेगी टीम इंडिया, यह होगी SA की टीम
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;