Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो चुका है और रामलला अपने मंदिर में विराज चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, यहां पूरे देशभर से दिग्गज नेता, अपने कार्य क्षेत्र का प्रतिनित्व करने वालों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी पहुंचे थे. वहीं, साउथ स्टार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
राम चरण ने कहा गर्व की बात
साउथ स्टार राम चरण ने कहा, यह बहुत शानदार था और बहुत सुंदर था. उन्होंने बताया को एक भारतीय होने के नाते जीवन में इसे एक बार देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है, हमारे भारत में पैदा होना और इसका गवाह बनना बहुत गर्व की बात है. यह वास्तव में एक आशीर्वाद है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Actor Ram Charan says, "...Fantastic, it was so beautiful. Once in a lifetime. It's an honour for everybody to witness this, to be born in our India and witness this. This is truly a blessing." pic.twitter.com/eJ0UUfdciL
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पवन कल्याण हुए भावुक
वहीं, साउथ स्टार और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण कहते हैं, "आज का दिन मेरे लिए काफी भावुक रहा है. प्राणप्रतिष्ठा के समय मेरी आंखों से आंसू बहने लगे थे. इसने भारत को एक राष्ट्र के रूप में मजबूत और एकीकृत किया है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Jana Sena chief Pawan Kalyan says, "Today has been quite emotional for me. At the time of Pranpratishtha, tears had started rolling down my eyes...This has strengthened and unified Bharat as a nation..." pic.twitter.com/pQlXjlz5hA
— ANI (@ANI) January 22, 2024
चिरंजीवी ने कहा अद्भुत अनुभव
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तेलुगु स्टार चिरंजीवी भी पहुंचे थे. उन्होंने यहां कहा कि एक अद्भुत अनुभव है. यह दिन पूरे भारत के लोगों के लिए बना है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Telugu star Chiranjeevi says, "It's a wonderful experience. Day made for the people of entire India." pic.twitter.com/1z73yMklyb
— ANI (@ANI) January 22, 2024
यह भी पढ़ेंः LIVE updates: राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैंः प्रधानमंत्री