Petrol Bomb: श्रीगंगानगर में पुलिस ने दो महिलाओं को पेट्रोल बम बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके से आरोपी युवक फरार होने में कामयाब रहा. मामला पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में श्यामनगर में सिकलीगर मोहल्ले का है, जहां पुलिस ने दोनों महिलाओं को घर में पेट्रोल बम बनाते गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार करते समय उनके बच्चों को देखभाल के लिए एक पड़ोसी परिवार के सुपुर्द कर दिया.
पडोसी पर हमले के लिए पेट्रोल बम तैयार कर रहीं थीं महिलाएं
थाना प्रभारी गोविदं सिंह ने बताया कि दबिश के दौरान घर में तैयार किए हुए सात पेट्रोल बम और 23 अर्ध निर्मित बम बरामद किया गया. तलाशी लेने पर घर में एक तलवार और दो छुरियां भी मिली. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी उक्त मकान की दो महिलाएं और एक युवक पड़ोसी परिवार पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे.
पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपियों के मकान पर दबिश दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान पर दबिश देने पहुंची और पेट्रोल बन बनाते रंगे हाथों दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी एक युवक छापेमारी से पहले फरार हो गया. फरार हुए आरोपी की पहचान रोहित नायक के रुप में हुई है. बताया जा रहा आरोपी रोहित गिरफ्तार की गई गईं महिला के परिवार का दामाद है.
मकान से पुलिस ने 7 पेट्रोल बम, 23 अर्धनिर्मित बम बरामद किया
दबिश के दौरान पुलिस ने मकान में तैयार किए हुए सात पेट्रोल बम और 23 अर्ध निर्मित बम बरामद किया गया. सभी पेट्रोल बम कांच की बोतलों से बने हुए हैं. गिरफ्तार दोनों महिलाएं सगी बहनें है और दामाद सामने के पड़ोसी के परिवार पर हमला करने के लिए तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस रोहित नायक को तलाश कर रही है.
होली खेलने को लेकर पड़ोसी परिवार के साथ हुआ था झगड़ा
थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोसी करण सिंह के परिवार में पिछले दिनों किसी का देहांत हो गया था. इस कारण यह परिवार होली नहीं मना रहा था दूसरी तरफ उषा और जसविंदर कौर का परिवार धूमधाम से होली मना रहा था. बताया जा रहा है कि करण सिंह के परिवार वालों ने उनके यहां दुख को देखते हुए उन्हें इस तरह से होली नहीं मनाने का आग्रह किया.
होली के दिन हुए झगड़े का बदला लेना चाहती थीं महिलाएं
होली खेलने को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाएं क्रमशः जसविंदर कौर, ऊषा और दामाद रोहित ने बदला लेने के लिए पेट्रोल बमों से करण सिंह के परिवार पर हमला करने की तैयारी करनी शुरू कर दी. हालांकि मामले को लेकर आरोपी उषा रानी ने होली के दिन थाने में पडोसी करण सिंह व अन्य पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.