
RCA News: राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर शिकंजा कसता जा रहा है. राज्य खेल परिषद ने आरसीए की एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे पिछले एक साल में कमेटी के जरिए किए गए काम का पूरा हिसाब किताब मांगा है.
एडहॉक कमेटी पर लगे आरोप
आरसीए की एडहॉक कमेटी पर आरोप है कि इसके पदाधिकारी पैसे का इस्तेमाल अपने निजी खर्चे में कर रहे हैं. खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. इसलिए पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
एडहॉक कमेटी से मांगा 1 साल का लेखा जोखा
जारी नोटिस के अनुसार खेल परिषद सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि नोटिस के माध्यम से आरसीए की एडहॉक कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. जिसमें सभी खेल गतिविधियों और उन पर होने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
आरसीए के कामकाज की होगी गहन समीक्षा
खेल परिषद ने RCA से वार्षिक खेल गतिविधियों और उनके वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है. माना जा रहा है कि खेल परिषद आरसीए के कामकाज की गहन समीक्षा कर रही है और यह नोटिस उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.
एडहॉक कमेटी का गठन 2 8 मार्च को किया था
राजस्थान सरकार ने 28 मार्च 2024 को आरसीए कार्यकारिणी को भंग कर एक तदर्थ समिति का गठन किया था. इसे 3 महीने में आरसीए चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन करीब एक साल बाद भी सरकार के जरिए गठित तदर्थ समिति आरसीए चुनाव नहीं करा पाई है.
यह भी पढ़ें: Eid 2025: रमजान में 'सौगात-ए-मोदी' पाकर मुसलमान खुश, अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन ने की PM Modi की तारीफ
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.