Exit Poll के बाद निर्दलीय और छोटे दलों के मजबूत प्रत्याशियों के पास आने लगे भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोन

इस बीच एग्जिट पोल के बाद राजस्थान के मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी और छोटे दलों के उम्मीदवारों के पास भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोन आने शुरू हो गए है. दरअसल गुरुवार को जारी एग्जिट पोल्स ने मुख्य नेताओं के साथ प्रत्याशियों और लोगों की धड़कन बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान में नतीजों से पहले निर्दलीय और छोटे दलों के मजबूत प्रत्याशियों से संपर्क साधने लगे भाजपा-कांग्रेस के नेता.

Rajasthan Politics after Exit Poll: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे. इसमें एक मात्र एक दिन का समय बाकी है. इससे पहले गुरुवार को कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. इन एग्जिट पोल्स में ज्यादातर एजेंसियों ने राजस्थान में राज बदलने की बात कही है. मतलब राजस्थान अपनी राजनीतिक रवायत को जारी रखने जा रहा है. 10 बड़ी सर्वे एजेंसियों में से 7 ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया है. जबकि तीन ने कांग्रेस के बढ़त की बात कही है. हालांकि एग्जिट पोल के बाद भी दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

दूसरी ओर एग्जिट पोल के बाद राजस्थान के सियासी पंडित निर्दलीय और छोटे पार्टियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण बता रहे हैं. राजनीति के जानकारों की माने तो यदि कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत तक नहीं पहुंचती हैं तो निर्दलीय और छोटे दलों के विजयी प्रत्याशियों के पास सत्ता की चाबी होगी. 

इस बीच एग्जिट पोल के बाद राजस्थान के मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी और छोटे दलों के उम्मीदवारों के पास भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोन आने शुरू हो गए है. दरअसल गुरुवार को जारी एग्जिट पोल्स ने मुख्य नेताओं के साथ प्रत्याशियों और लोगों की धड़कन बढ़ा दी है. एग्जिट पोल्स के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों के जीत के अनुमान को लेकर प्रमुख नेताओं के द्वारा संपर्क साधना शुरू हो गया है. 

Advertisement

भरतपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. ऐसे में इन तीनों नेताओं से प्रदेश के प्रमुख नेता संपर्क करने में जुट गए हैं. जिले की बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी ऋतु बनावत की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है.

यही वजह है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा उनसे संपर्क साधा जा रहा है. कांग्रेस खेमे से भरतपुर के विधायक और सीएम अशोक गहलोत के खास समझे जाने वाले डॉक्टर सुभाष गर्ग ने भी बनावत से संपर्क साधा है. 

Advertisement

नगर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नेम सिंह फौजदार और कामां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सीए मुख्तयार अहमद के पास भी बड़े नेताओं के फोन आने लगे हैं. इन दोनों की स्थिति भी मजबूत बताई जा रही है. उनसे भी प्रदेश के नेताओं ने संपर्क साधा है. हालांकि तीनों नेताओं के द्वारा बताया गया है कि प्रतिदिन प्रदेश के दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं के दर्जनों फोन आ रहे हैं लेकिन किसके आ रहे हैं यह निजी मामला है. 

Advertisement
बता दें कि राजस्थान में आ रहे एग्जिट पोलों के चलते यही अनुमान लगाया जा सकता है कि एक पार्टी को पूर्ण रूप से बहुमत नहीं मिल पा रहा है और राजस्थान में सरकार बनाने के लिए इस बार निर्दलीय उम्मीदवार काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं.


यही वजह है कि प्रदेश में जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उनके जीतने की पूरी उम्मीद है उनसे प्रदेश के प्रमुख नेता लगातार संपर्क साध रहे हैं. जिले की अन्य विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें - NDTV Rajasthan Poll of Exit Polls 2023: राजस्थान में 'रिवाज' नहीं 'राज' बदलेगा, 10 में से एग्जिट पोल्स 7 में BJP को बढ़त