विज्ञापन

टिंडर मर्डर केस की प्रिया सेठ बनेगी दुल्हन, जेल में हुआ 5 कत्ल के आरोपी से प्यार; आज राजस्थान में होगी शादी

राजस्थान के दो सबसे खौफनाक हत्याकांड के अपराधी आज एक होने जा रहे हैं. सूटकेस में लाश ठिकाने लगाने वाली प्रिया सेठ और 5 लोगों का गला रेतने वाले हनुमान प्रसाद को शादी के लिए 15 दिन की पैरोल मिली है. जानिए जेल की सलाखों के पीछे कैसे शुरू हुई यह 'क्राइम वाली लव स्टोरी'.

टिंडर मर्डर केस की प्रिया सेठ बनेगी दुल्हन, जेल में हुआ 5 कत्ल के आरोपी से प्यार; आज राजस्थान में होगी शादी
दुष्यंत हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ आज अलवर में हनुमान प्रसाद से रचाएगी ब्याह.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अपराध जगत की सबसे चर्चित अपराधी प्रिया सेठ, जिसे 'टिंडर किलर' के नाम से जाना जाता है, आज सलाखों के पीछे से निकलकर सात फेरे लेने जा रही है. यह कोई साधारण विवाह नहीं है, यह दो ऐसे लोगों का मिलन है जिनके हाथों पर खून के गहरे धब्बे हैं. प्रिया सेठ जिस शख्स से शादी कर रही है, वह भी कोई मामूली कैदी नहीं, बल्कि 5 लोगों की हत्या का दोषी हनुमान प्रसाद है.

जेल की दीवारों के बीच पनपी 'क्राइम वाली लव स्टोरी'

सांगानेर खुली जेल (Open Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहे इन दोनों कैदियों की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है. करीब 6 महीने पहले इनकी जेल परिसर में मुलाकात हुई थी. सजा काटते-काटते दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर दोनों को 15 दिनों की आपात पैरोल दी है ताकि वे शादी कर सकें.

शादी का पूरा कार्यक्रम 

शादी का आयोजन हनुमान प्रसाद के पैतृक गांव बड़ौदामेव (अलवर) में संपन्न होगा. NDTV राजस्थान के हाथ लगे शादी के कार्ड में लिखी जानकारी के मुताबिक, 21 जनवरी को लग्न और 22 जनवरी को चाक व भात की रस्में पूरी हो चुकी हैं. आज यानी 23 जनवरी को घुड़चढ़ी व विवाह होने वाला है. कार्ड में विवाह स्थल- निज निवास, हौली चौक, बड़ौदामेव (अलवर) बताया गया है.

प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद की शादी का कार्ड.

प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद की शादी का कार्ड.
Photo Credit: NDTV Reporter

वो वारदातें जिन्होंने रूह कंपा दी थी:-

प्रिया सेठ: 'हनीट्रैप' और सूटकेस में मिली लाश

मई 2018 में प्रिया सेठ ने डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए जयपुर के दुष्यंत शर्मा को अपने जाल में फंसाया था. प्रिया ने अपने तत्कालीन प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज उतारने के लिए दुष्यंत के अपहरण और फिरौती की साजिश रची. उसने दीक्षित के परिवार से 10 लाख की फिरौती मांगी. लेकिन 3 लाख मिलने के बाद भी पकड़े जाने के डर से प्रिया और उसके साथियों ने दुष्यंत की हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए उसने दीक्षित के चेहरे पर चाकू से वार किए और फिर शव को सूटकेस में भरकर दिल्ली रोड पर फेंक दिया था. प्रिया को नवंबर 2023 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. 

हनुमान प्रसाद: प्रेमी के लिए अपनों का कत्लेआम

हनुमान प्रसाद का इतिहास भी कम भयावह नहीं है. वह अलवर के उस बहुचर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जिसमें एक मां (संतोष) ने अपने प्रेमी (हनुमान) के साथ मिलकर अपने ही पति और 4 मासूम बच्चों (भतीजे सहित) की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वारदात 2 अक्टूबर 2017 को हुई जब रात को हनुमान ने जानवर काटने वाले चाकू से पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. अलवर के इस नरसंहार ने पूरे देश को हिला दिया था.

क्या कहता है कानून?

जेल में बंद कैदियों को शादी करने के लिए पैरोल मिलना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. इसी के तहत राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों को 15 दिन की राहत दी है. हालांकि, यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही जघन्य अपराधों के दोषी हैं. इस विवाह समारोह में पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें:- 'रील' का बवाल: बाबा श्याम की पीतांबरी का ऐसा लालच... बेकाबू हुई भारी भीड़, बंद करने पड़े मंदिर के कपाट

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close