CM BhajanLal Sharma: राजस्थान सरकार ने बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए खुशियों का पिटारा खोला. जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय कॉमर्स कॉलेज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से 'सरस्वती वंदन' सुना. इसे साथ ही 'युवा संवाद' और 'मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक' (PTM) जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों शामिल हुए. जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों से सीधा संवाद किया..
शिक्षा क्षेत्र में 1000 करोड़ निवेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक कई बड़ी सौगातें दी. इसमें 3.34 लाख छात्र- छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया. इसके अलावा 4.40 लाख विद्यार्थियों को 53 करोड़ रुपये के ट्रांसपोर्ट वाउचर भी जारी किए गए. साथ ही विभिन्न छात्र-कल्याणकारी योजनाओं के तहत 3.06 लाख छात्राओं को 126.81 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में राशि का हस्तांतरण (DBT) किए गए. इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थी एक साथ सामूहिक सरस्वती वंदना कर ज्ञान और विद्या का उत्सव मनाया.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में सरस्वती वंदन, युवा संवाद और मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में भाग लेंगे। इस दौरान श्री शर्मा विद्यार्थियों को कई सौगातें देंगे। कार्यक्रम में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया जाएगा। साथ… pic.twitter.com/PCQSOUGLLC
— CMO Rajasthan (@RajCMO) January 23, 2026
'रोजगार विजन' का खाका करेंगे पेश
वही इस अवसर पर सीएम ने राजस्थान के युवाओं के लिए राज्य के युवाओं के लिए 'रोजगार विजन' का खाका भी पेश किया. जिसमें युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर नई नियुक्तियों की बड़ी घोषणा शामिल है. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एक लाख सरकारी पदों का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया. जिससे इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता रखी जा सकें.
15 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे
बता दें कि रोजगार नीति 2026 के तहत मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए एआई आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा. सूक्ष्म उद्यम शुरू करने पर ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसरों की उपलब्धता के लिए ई जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में खूंखार बंदरों का आतंक, क्लास में घुसकर छात्र का कान काटा; बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे मां-बाप