Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह जुट गया है. सकुशल मतदान के लिए मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन झुंझुनूं में मतदान प्रशिक्षण के दौरान अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गई जब एक प्रथम मतदान अधिकारी शराब पीकर प्रशिक्षण लेने पहुंच गया. हालांकि एसडीएम ने मामले में सख्ती बरतते हुए प्रशिक्षु मतदान अधिकारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया.
शराब पीकर प्रशिक्षण लेने पहुंचा अधिकारी
एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बताया कि डालमिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा था. जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी के रूप में शिविर में शामिल हुआ घसेड़ा के कृषि पर्यवेक्षक मायाराम पुत्र हनुमान सिंह निवासी नानवास शराब के नशे में था. जिसकी जानकारी तहसीलदार कमलदीप पूनियां के जरिए मिली, इसके बाद पुलिस की सहायता से मायाराम को उप जिला अस्पताल ले जाया गया.
कलेक्टर ने किया सस्पेंड
जहां मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई और इस मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी गई. कलेक्टर ने मायाराम को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 के उप नियम 1 के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया और निलंबन काल में मायाराम का मुख्यालय उप निदेशक कृषि विस्तार झुंझुनूं किया गया है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू के अस्पताल में शर्मनाक घटना, मरीज को आधी रात में वार्ड से बाहर निकाला