
Rajasthan: बारां जिले के शाहाबाद तहसील के आगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीचर मोबाइल चलाते हुए मिले. बच्चे खेलने में बिजी थे. आगर विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया. आगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए खुद मोबाइल फोन चला रहे हैं.
ग्रामीणों ने की शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. जिला शिक्षा अधिकारी बारां पीयूष शर्मा ने फोन पर बताया की मामले की जानकारी मीडिया से हुई इै. फोटो वीडियो भी सामने आए हैं, जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो शिक्षक मोबाइल लाते हैं, उनको पाबंद किया जाएगा कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करें.
शिक्षा मंत्री ने मोबाइल को स्कूल में ले जाने पर लगाई थी रोक
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मई 2024 में बयान जारी किया था. उन्होंने मोबाइल को बीमारी बताते हुए कहा कि मोबाइल के कारण शिक्षक पढ़ाई पर फोकस नहीं का पाते. न जाने सारा दिन वो मोबाइल पर क्या-क्या देखते रहते हैं. ऐसे में अब स्कूलों में मोबाइल ले जाने की पर रोक लगेगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था, "अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा. क्योंकि, स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं.
केवल स्टाफ रूम में ही इस्तेमाल करने की दी थी छूट
इस बयान कुछ महीने बाद ही अगस्त 2024 में स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर संशोधन किया है. उन्होंने कहा था टीचर मोबाइल फोन ला सकेंगे. लेकिन, इस्तेमाल स्टॉफ रूम में ही करेंगे. छात्रों को भी स्कूल में मोबाइल फोन लाने की छूट दे दी गई है. उनके लिए शर्त यह है कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए करेंगे. इस संशोधित आदेश की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी थी.
यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान से प्रदेश में सस्ती बिजली का सपना होगा पूरा, ऊर्जा क्षेत्र में 4 लाख करोड़ रुपये के MoU हुए साइन