Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बेखौफ बदमाशों का खौफ देखने को मिला. सोमवार देर रात जिले के एक व्यापारी पर हमला कर ₹4 लाख लूट लिए और फरार हो गए. लूट की पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद, थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी कर CCTV वीडियो के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी.
घर के बाहर व्यापारी से लूटे 4 लाख
थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि उन्हें जिले के एक व्यापारी नारायणदास मगनानी के घर के बाहर लूट की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई. साथ ही मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि व्यापारी की शहर के मुख्य बाजार में गोल प्याऊ चौराहे के पास साईं बाबा जनरल स्टोर के नाम से दुकान है.सोमवार देर रात जब वह अपनी दुकान बंद करके पैसे लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे. तब जैसे ही वह शास्त्री नगर में अपने घर के पास पहुंचे, इसी दौरान अचानक दो बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया, जिसके बाद बदमाश 4 लाख रुपये और स्कूटी लूटकर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर इलाके में सबसे ज्यादा CCTV कैमरे लगे हैं, जहां व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई वहां लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें लुटेरे व्यापारी को धक्का देकर नीचे गिराते और स्कूटी और पैसे छीनते हुए दिखाई दे रहे है.
पुलिस की ढीली सुरक्षा व्यवस्था से लोगों में गुस्सा
घटना की जानकारी मिलते ही भीलवाड़ा SP धर्मेंद्र सिंह यादव, सिटी डिवाइस SP सज्जन सिंह और दूसरे सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही, संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. व्यापारी के साथ अचानक हुई लूट के बाद शहर के व्यापारियों और आम लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. घटना को लेकर आम लोगों ने आरोप लगाया कि शाम के समय पुलिस की ढीली व्यवस्था के कारण लुटेरे बेखौफ घूम रहे हैं और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें; Rajasthan Winter: राजस्थान में ओस बनी बर्फ और कोहरे ने थामी रफ्तार, फतेहपुर में पारा माइनस में, रेड अलर्ट पर 13 जिले