Indian Army Helicopter: राजस्थान में जोधपुर के शेरगढ में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कराया गया है. बताया जा रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं हेलीकॉप्टर को यहां एक स्कूल में उतारा गया. जबकि सूचना मिलने के बाद वहां की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस बारे में जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर शेरगढ़ में एक संस्कृत स्कूल के मैदान में उतारा गया. वहीं मौके पर शेरगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह महाबर मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं.
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर खराब होने के बाद तत्काल दूसरी हेलीकॉप्टर को मंगवाया गया और जवानों को उसमें भेजा गया. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की बात कही जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
खबर अपडेट की जा रही है....
य़ह भी पढ़ेंः भैंस किसकी? सबूत के लिए पाड़ो ने दी गवाही, तब थाने से रिहा हुए तीन भैंस, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: "महेश नगर थाना CI कविता शर्मा फर्जी तरीके से बनी थानेदार," किरोड़ी बोले- सरकार तुरंत गिरफ्तार करे
यह भी पढ़ेंः ''यहां युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और इनकों खुदाई की पड़ी है'' अजमेर दरगाह मामले पर बोले पायलट