Sachin Pilot News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. टोंक पंहुचने पर पायलट का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ले नेतृत्व में बरौनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने अजमेर दरगाह मामले पर कहा कि "इसको खोदो वो निकलेगा, उसको खोदो वो निकलेगा. यहां टाबरों को नौकरी मिल नहीं रही और इनको खुदाई की लग रही है"
पायलट ने कहा कि एक काम सरकार होने दे रही है मंदिर,मस्जिद खोद दो, इसको खोद दो, उसको खोद दो. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं, जो धीमी आंच पर ऐसे मामलों को सेंकते रहना चाहती हैं.
''सरकार होने दे रही खुदाई के काम''
टोंक के बरौनी में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने संभल पर अजमेर दरगाह में सर्वे मामले पर हमला बोलते हुए कहा कि जब 1991 में धार्मिक स्थलों की यथास्थिति को बनाये रखने को लेकर कानून बना हुआ है, लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने को संभल-अजमेर और मंदिर-मस्जिद की खुदाई जैसे काम होने दे रही हैं. वहीं पायलट ने प्रदेश में उपचुनावों में 6 सीटों पर हुई कांग्रेस की हार पर कहा कि यह सही है हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, एक व्यक्ति नहीं ले सकता जिम्मेदारी.
''किरोड़ी लाल जी आवाज उठा रहे हैं''
वहीं किरोड़ी लाल मीणा द्वारा पिछली रात एसआई भर्ती रद्द मामले में आंदोलन करने वाले नेताओं पर पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर पायलट ने कहा कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल जी आवाज उठा रहे हैं. सरकार को जनता की आवाज को सुनना चाहिए. इस दौरान पायलट ने समरावता कांड की न्यायिक जांच किये जाने की मांग उठाई.
पायलट ने कहा कि समरावता में सरकार लोगों को घरों में घुसकर मार रही थी, जो गलत है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल द्वारा उनपर पर की गई टिप्पणी के सवाल पर कहा कि कि मैं उन्हें नहीं जानता लेकिन जब भी मिलूंगा उनसे पूछुंगा की वह मुझसे इतना प्रेम क्यों रखते हैं.
टोंक विधानसभा क्षेत्र के गांवो के दौरे पर पायलट ने आधा दर्जन गांवों में कई कार्यक्रमों लिया इस दौरान पायलट ने ग्राम पंचायत बरौनी ,पराना, मंडावरा हथौना ,भांची, सोरन, बम्बोर में स्थानीय कार्यक्रमों में जनता से संवाद किया.
यह भी पढ़ें - ''मैं राइजिंग राजस्थान समिट में विघ्न डालूंगा'' राजस्थान इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के दावे पर किरोड़ी बोले- यह शर्मनाक