
Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आई थी. लेकिन अब राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अब तापमान तेजी से बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दो दिन में प्रदेश में कई जिलों का तापमान 41 डिग्री से 44 डिग्री तक पहुंचने वाली है. जबकि 5 और 6 अप्रैल को लू का प्रकोप भी देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
राजस्थान में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कई जगह गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है और हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई है.
दर्ज किया जा रहा बढ़ता हुआ तापमान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
पश्चिमी-दक्षिणी और पूर्वी भागों में चलेगा लू
मौसम केंद्र के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकतम तापमान में और दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. वहीं राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी व पूर्वी भागों में 5-6 अप्रैल से अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री होने से 6-9 अप्रैल को कुछ भागों में लू चलने के आसार हैं.
बाड़मेर में 42 डिग्री पहुंचा तापमान
मौमस विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकमत तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पैंथर ने 17 भेड़ों को बनाया निवाला...18 बुरी तरह घायल, दहशत ऐसी कि घर के अंदर रखे जा रहे मवेशी