Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दो चरणों मे ंहुए लोकसभा चुनाव के बाद अब कयासों को दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 के तहत सभी 25 सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है, तो कांग्रेस चौंकाने के लिए तैयार रहने का दावा कर रही है, लेकिन फलौदी का सट्टा बाजार कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.
बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सीट पर लड़ाई से बाहर हुई भाजपा
बाड़मेर -बालोतरा -जैसलमेर लोकसभा सीट पर फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस के उम्मेदाराम व निर्दलीय रविंद्र सिंह में टक्कर बताई जा रही है. कांग्रेस की उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल का भाव 90 पैसे हैं, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का भाव 1.25 रुपए बताया जा रहा है.वही भाजपा के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए है.
जोधपुर लोकसभा सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत पर जीत का दांव
केद्रीय मंत्री और जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत बताई जा रही है.इस सीट पर भाजपा का भाव 20- 25 पैसे है, तो वही कांग्रेस का भाव 4 रुपए बताया जा रहा है यानी भाजपा के शेखावत ने उचियाडा को मात दे सकते है.
जालौर-सिरोही सीट पर वैभव गहलोत की नैया फिर नहीं होगी पार
जालौर लोकसभा सीट से पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव मैदान में है और यहां पर कांग्रेस की जीत बताई जा रही है, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो उन पर सट्टे का भाव भाजपा के लुंबाराम चौधरी काी तुलना में ज्यादा है, जिससे उनकी नैया इस बार भी पार होती नहीं दिख रही है. लुंबाराम के भाव 30-35 पैसे है वैभव का भाव 2.50 रुपए है.
दूसरे चरण के 13 लोकसभा सीटों में से 11 पर भाजपा को मिला स्पष्ट भाव
26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण में हुए 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. फलौदी सट्टा बाजार में इनमें से 11 सीटों पर भाजपा के पक्ष में भाव बता रहा है, जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में भाव बताए गए हैं. बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा में भाजपा लड़ाई से बाहर बताई जा रही है, तो टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर बराबार का भाव है.
भाजपा के मिशन 25 के लिए खतरा बनकर उभरे दो हाई प्रोफाइल सीट
जोधपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़-बारां, भीलवाड़ा, पाली, उदयपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और जालौर में भाजपा प्रत्याशियों के भाव ऊपर है, तो दो सीटों क्रमशः बाड़ेमर-जैसलमेर-बालोतरा और टोंक-सवाई माधोपुर से सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के भाव कम हैं.
दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और हरीश मीणा में कांटे की टक्कर
टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा और दो बार से सांसद भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है, सट्टा बाजार मे दोनों के भाव समाना है.पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से विधायक हैं.
पहले चरण के 12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा को मिला स्पष्ट भाव
फलोदी सट्टा बाजार 19 अप्रैल को संपन्न हुए 12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर स्पष्ट भाजपा के भाव बता रहा है. वही, 2 सीटों पर कांग्रेस के स्पष्ट भाव बताए जा रहे हैं.जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है. अन्य 3 सीटों पर भाव आना बाकी है. भरतपुर करोली - धौलपुर सीट और दौसा सीट में अब तक भाव नही खोले जा रहे है.
श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा को स्पष्ठ भाव
गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा के स्पष्ट भाव है. वहीं, चूरू, झुंझुनू सीट पर कांग्रेस का पलडा भारी है, जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है. तीनों सीटों पर भाव अभी तक नही खुले है. सट्टा बाजार में 3 तीन सीटों पर भाव नहीं आए है, मतलब वंहा असमज़न्स की स्थिति बनी हुई है.
(अस्वीकरण: सट्टा बाजार कोई आधिकारिक उपक्रम नहीं है. फलोदी सट्टा बाजार चुनाव के समय अपनी भविष्यवाणियों को लेकर सुर्खिर्यों में रहता है. इसका काफी पुराना इतिहास है. यह खबर उसी नज़र से बनाई गई है. इसकी तथ्यात्मकता और प्रमाणिकता की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है)
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)