विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

तीसरे दिन भी जारी है एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल, ठेका प्रथा ख़त्म करने की मांग

सरकार ओर से HNM की एडिशनल डायरेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने हड़ताल खत्म करवाने के लिए एम्बुलेंस कर्मियों से वार्ता की, लेकिन एम्बुलेंस कर्मी ठेका प्रथा ख़त्म कर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग पर अड़े रहे.

तीसरे दिन भी जारी है एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल, ठेका प्रथा ख़त्म करने की मांग
हड़ताल की वजह से खड़ी हैं 108 एम्बुलेंस
JAIPUR:

प्रदेश में एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है, जिससे लगातार तीसरे दिन पूरे प्रदेश में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवा ठप है. प्रदेश में एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल की वजह से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग मरीजों को निजी एम्बुलेंस और गाड़ियों में लाने को मजबूर हैं. 

एम्बुलेंस कर्मी ठेका प्रथा को समाप्त कर संविदा कैडर में भर्ती की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि सरकार उन्हें न्यूनतम वेतन दे और संविदा कैडर में शामिल करे. इन्हीं मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.

हालांकि सरकार की ओर से एनएचएम के एडिशनल डायरेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने एम्बुलेंस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की, लेकिन पहले दौर की वार्ता सफल नहीं हो सकी. एम्बुलेंस कर्मी ठेका प्रथा ख़त्म कर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग पर अड़े हुए है. 

महंगी निजी एम्बुलेंस लेने पर मजबूर मरीज़ 

हड़ताल की वजह से मरीज़ों को महंगी निजी एम्बुलेंस लेनी पड़ रही है. नावां से अस्पताल आए गुलाबचंद ने बताया कि, उनके भाई को लकवा मार गया,स्थानीय अस्पताल ने एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जब उन्होंने एम्बुलेंस के लिए पता किया तो बताया गया कि हड़ताल चल रही है, इसलिए एम्बुलेंस नहीं मिलेगी और मजबूरन उन्हें 4000 रुपए देकर एक निजी एम्बुलेंस को लेकर जयपुर आना पड़ा

3500 रूपए चुकाकर निजी एम्बुलेंस में जयपुर पहुंचा मरीज़ 

यही स्थिति दौसा से SMS अस्पताल आए सतीश की भी है, जहां पिता का इलाज करवाने आए एक पीड़ित ने बताया कि कई बार 108 पर कॉल करने के बाद जब एम्बुलेंस उन्हें नहीं मिली, तो थक हार उन्होंने 3500 रूपए देकर एक निजी एम्बुलेंस को लेकर जयपुर आना पड़ा.  

मांगें नहीं मानीं तो मजबूरी में शुरू की हड़ताल 

एम्बुलेंस कर्मी संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी 12-13 घंटे काम करते हैं, बदले में उन्हें उचित मानदेय नहीं मिलता. सरकार इन्हें संविदा पर बहाल कर ले, तो इन्हें उचित मानदेय मिलेगा और सरकार के जो पैसे कंपनी रखती है, वह भी बचेंगे. इससे पूर्व भी हमने अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए हम हड़ताल करने को मजबूर हुए है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close