विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र आज, 2 दिवसीय सत्र में विधायक लेंगे शपथ, स्पीकर के लिए होगा चुनाव

सत्र 20 दिसंबर से शुरू होगा. पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. 21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.

Read Time: 2 min
राजस्थान की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र आज, 2 दिवसीय सत्र में विधायक लेंगे शपथ, स्पीकर के लिए होगा चुनाव
राजस्थान विधानसभा

राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी बुधवार से शुरू होगा. दो दिवसीय पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है.

सत्र 20 दिसंबर से शुरू होगा. पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. 21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्रा के दूसरे दिन यानी 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ दिलाई जाएगी और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. भाजपा की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है.

गौरतलब है राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं, जबकि करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-अशोक गहलोत को कांग्रेस ने दी नई जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव 2024 में निभाएंगे ये भूमिका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close