बूंदी नगर परिषद द्वारा आयोजित कजली तीज महोत्सव-2023 के कार्यक्रम का आगाज शनिवार(2 सितंबर) को तीज माता की दो दिवसीय भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. शहर में शाही ठाठ-बाट के साथ शौर्य श्रृंगार की प्रतीक कजली तीज माता की सवारी निकाली गई. इसी के साथ 16 दिवसीय मेले का आगाज भी हो गया.
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
तीज माता की सवारी बालचंदपाड़ा स्थित रामप्रकाश टॉकीज से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई. जो शहर के नाहर का चौहट्टा, तिलक चौक, सदर बाजार, चौगान गेट, सब्जी मंडी रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, नगर परिषद के सामने, खोजा गेट रोड़ होती हुई मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंचेगी. तीज माता कि शोभायात्रा में बाबा बलवंत सिंह जी का रथ शामिल हुआ. इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चले है थे. इसी के बीच विभिन्न स्वर लहरिया बिखेरते हुए बैंडबाजों की धुन में लोग थिरकते नजर आंए. वही शोभायात्रा में रामदरबार, गणेश जी, परशुराम भगवान व काली माता की झांकियां बग्गी में सवार रही. कैलाश पर्वत पर रावण स्तुति एवं महाकाल, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, नारायण विराट व राधाकृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी शाही घुड़ सवार, घोड़े, हाथी, बग्गी एवं गोपी मयूर पंख की झांकियां, पंजाब पाईप व मश्क बैंड एवं अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रही.
तीज माता की गई आरती
शहर में नगर परिषद की ओर से कजली तीज माता की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकाली गई. शोभायात्रा नगर परिषद सभापति मधु नुवाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामप्रकाश टॉकीज से रवाना की गई. जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई खोजा गेट रोड से मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंची. जहां कार्यक्रम के अतिथि पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा तीज माता की आरती की गई.
हाथी घोड़े के साथ सजे हुए बैंड बढ़ा रहे थे आकर्षण
शोभायात्रा में बाबा बलवंत सिंह का रथ शामिल था. इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चल रहे थे. साथ ही शिव पार्वती की झांकी, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, राधा कृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी, शाही घुड सवार, हाथी- घोड़े, पंजाब बैंड आकर्षण का केंद्र रहे. बैंडबाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वर लहरिया बिखरते हुए लोगों के मन को भर रहे थे. इसके साथ शोभायात्रा में एक सुसज्जित विमान में श्रृंगारित कजली तीज माता शामिल थी. शोभायात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शहर की छतें व सड़के लोगों से अटी हुई थी.
पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए पार्षद
कजली तीज माता की शोभायात्रा में नगर परिषद के सभी पार्षद पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. जिसमें महिला पार्षद लहरिया साड़ी ओढे व पुरुष पार्षद सफेद कुर्ता पजामा केसरिया पगड़ी धारण करके शोभायात्रा में शामिल हुए जिन्हें दर्शकों ने सराहा.