विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 03, 2023

बूंदी में शाही ठाठ-बाट के साथ निकली कजली तीज माता की भव्य शोभायात्रा

नगर परिषद की ओर से कजली तीज माता की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकाली गई. शोभायात्रा में लोग माता की एक झलक पाने के लिए व्याकुल दिखे.

Read Time: 3 min
बूंदी में शाही ठाठ-बाट के साथ निकली कजली तीज माता की भव्य शोभायात्रा
बूंदी नगर परिषद द्वारा आयोजित कजली तीज महोत्सव
बूंदी:

बूंदी नगर परिषद द्वारा आयोजित कजली तीज महोत्सव-2023 के कार्यक्रम का आगाज शनिवार(2 सितंबर) को तीज माता की दो दिवसीय भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. शहर में शाही ठाठ-बाट के साथ शौर्य श्रृंगार की प्रतीक कजली तीज माता की सवारी निकाली गई. इसी के साथ 16 दिवसीय मेले का आगाज भी हो गया. 

निकाली गई भव्य शोभायात्रा

तीज माता की सवारी बालचंदपाड़ा स्थित रामप्रकाश टॉकीज से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई. जो शहर के नाहर का चौहट्टा, तिलक चौक, सदर बाजार, चौगान गेट, सब्जी मंडी रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, नगर परिषद के सामने, खोजा गेट रोड़ होती हुई मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंचेगी. तीज माता कि शोभायात्रा में बाबा बलवंत सिंह जी का रथ शामिल हुआ. इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चले है थे. इसी के बीच विभिन्न स्वर लहरिया बिखेरते हुए बैंडबाजों की धुन में लोग थिरकते नजर आंए. वही शोभायात्रा में रामदरबार, गणेश जी, परशुराम भगवान व काली माता की झांकियां बग्गी में सवार रही. कैलाश पर्वत पर रावण स्तुति एवं महाकाल, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, नारायण विराट व राधाकृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी शाही घुड़ सवार, घोड़े, हाथी, बग्गी एवं गोपी मयूर पंख की झांकियां, पंजाब पाईप व मश्क बैंड एवं अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रही.

uu69p8m8

तीज माता की गई आरती

शहर में नगर परिषद की ओर से कजली तीज माता की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकाली गई. शोभायात्रा नगर परिषद सभापति मधु नुवाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामप्रकाश टॉकीज से रवाना की गई. जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई खोजा गेट रोड से मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंची. जहां कार्यक्रम के अतिथि पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा तीज माता की आरती की गई. 

हाथी घोड़े के साथ सजे हुए बैंड बढ़ा रहे थे आकर्षण

शोभायात्रा में बाबा बलवंत सिंह का रथ शामिल था. इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चल रहे थे. साथ ही शिव पार्वती की झांकी, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, राधा कृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी, शाही घुड सवार, हाथी- घोड़े, पंजाब बैंड आकर्षण का केंद्र रहे. बैंडबाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वर लहरिया बिखरते हुए लोगों के मन को भर रहे थे. इसके साथ शोभायात्रा में एक सुसज्जित विमान में श्रृंगारित कजली तीज माता शामिल थी. शोभायात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शहर की छतें व सड़के लोगों से अटी हुई थी.

पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए पार्षद

कजली तीज माता की शोभायात्रा में नगर परिषद के सभी पार्षद पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. जिसमें महिला पार्षद लहरिया साड़ी ओढे व पुरुष पार्षद सफेद कुर्ता पजामा केसरिया पगड़ी धारण करके शोभायात्रा में शामिल हुए जिन्हें दर्शकों ने सराहा. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close