विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2024

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बीजेपी संगठन में होगा बड़ा बदलाव, मदन राठौड़ जल्द कर सकते हैं नई टीम का ऐलान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संगठन के बदलाव के मामले में दो दिन के लिए दिल्ली दौरे पर है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है.

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बीजेपी संगठन में होगा बड़ा बदलाव, मदन राठौड़ जल्द कर सकते हैं नई टीम का ऐलान

Rajasthan Politics: राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनेवाला है. जिसकी तैयारी में सभी पार्टियां जुट चुकी है. वहीं बीजेपी उपचुनाव में किसी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लगातार विधानसभा सीटों पर दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. अब ऐसे में विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बदलाव की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि संगठन में नए तरीके से बदलाव किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संगठन के बदलाव के मामले में दो दिन के लिए दिल्ली दौरे पर है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है.

मदन राठौड़ जल्द कर सकते हैं नई टीम का ऐलान

मदन राठौड़ के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा है कि संगठन में बदलाव और उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. इसके बाद अब मदन राठौड़ वापस आने के बाद संगठन के बदलाव की घोषणा कर सकते हैं. संगठन में बदलाव उपचुनाव को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है तो इन सीटों के बड़े नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 

उपचुनाव की क्या होगी रणनीति

प्रदेश में जिन 6 सीटों पर उपचुनाव हैं उन सीटों में से एक सीट सलूंबर छोडकर सभी सीटों पर बीजेपी की पहले हार हुई है. ऐसे में मदन राठौड़ किसी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बीजेपी संगठन बदलाव के साथ जहां सीटों पर क्षेत्रीय समीकरण साधा जा सकता है. साथ ही जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. संगठन में नए चेहरों को भी जोड़ा जा सकता है. जबकि कुछ बड़े चेहरे रिपीट भी होंगे. जिसमें ज्योति मिर्धा और बाबा बालकनाथ योगी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः राजकुमार रोत के निशाने पर आदिवासी बीजेपी नेता, कहा- खुद अपने समाज के लोगों को भड़का रहे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close