हाईवे पर चलती गाड़ियों से सामान चुराने वाली गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, फिल्मी स्टाईल में करते थे चोरी

हाई-वे पर चलती गाड़ियाों से सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह फिल्मी स्टाईल में चलती गाड़ियों से सामान चोरी करते थे. मामला राजस्थान के नागौर जिले का है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े हाई-वे पर चलती गाड़ी से सामान चुराने वाले आरोपी.

राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर चलती गाड़ियों से सामान चोरी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप गाड़ी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदात करना कबूल किया है. पिछले दिनों सुरपालिया पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने का प्रयास किया था, तब यह बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग गए थे.

पुलिस के मुताबिक यह गैंग रात के समय हाईवे पर चलते वाहनों के पीछे अपनी मोडिफाइड पिकअप से अटैच करके चैनल के माध्यम से चलती गाड़ी से सामान चोरी कर भाग जाते थे. नागौर एसपी नारायण टोगस के अनुसार लंबे समय से इस गैंग के सक्रिय होने की पुलिस को जानकारी मिल रही थी.
 

Advertisement
इसके बाद पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया. कल रात को DST टीम ने हाईवे पर एक मोडिफाइड पिकअप को रुकवाकर पूछताछ की, तो बदमाश संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. 

तब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदातें करना कुबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने गैंग के 3 बदमाशों रामलाल, विनोद और दौलत को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ही पादूकलां थाने के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी ने एक मोडिफाइड पिकअप तैयार कर रखी है, जिसे वे रात्रि के समय आगे चलते वहां के पीछे लगा देते थे. इस पिकअप में एक एडजेस्टेबल चैनल लगी हुई है और उसके आगे प्लेटफार्म भी बना हुआ है. 

Advertisement

इस पिकअप को यह बदमाश आगे चलते वाहनों खासकर ट्रकों से अटैच कर लेते हैं और चैनल के माध्यम से एक बदमाश सामने वाले वाहन में चढ़ जाता है और प्लेटफार्म के माध्यम से अपने दूसरे साथी को सामान चुराकर पकड़ा देता है. इस तरह यह लोग चोरी किए गए सामान को अपनी पिकअप में लोड करने के बाद फरार हो जाते हैं.

Advertisement

12 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली

पुलिस के अनुसार इन लोगों ने हाईवे पर 12 वारदातें करना कबूल किया है. इनमें से 8 वारदातें नागौर जिले में और बाकी अजमेर जिले में अंजाम दी है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। साथ ही इस गैंग के बाकी बदमाशो की तलाश भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  नागौर में चोरी के आरोप में युवक को नग्न कर पीटा, गिड़गिड़ाता रहा आरोपी पीटते रहे लोग, वायरल हुआ वीडियो