
Sawai Madhopur News: राजस्थान सचिवालय में आज शाम 4 बजे टाइगर रिजर्व क्षेत्र को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे और इसमें राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. रणथंभौर टाइगर रिजर्व के आसपास बसे गांवों के विस्थापन, बाघों की सुरक्षा और हाल ही में सामने आए बाघ हमलों के संबंध में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. दरअसल, रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक के बाद टाइगर अटैक की 2 घटनाएं सामने आई थी. इसके अलावा बाघिन RBT-2302 के नवजात शावकों के साथ इंसान के संपर्क में आने का वीडियो वायरल हुआ. इन घटनाओं ने सुरक्षा और संरक्षण की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
वन विभाग के अधिकारी तय करेंगे रणनीति
बैठक में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वन्यजीव विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी रणनीति तय करेंगे कि किस तरह से इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव को रोका जा सके. साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों का विस्थापन किन चरणों में और किस प्रकार से किया जाएगा.
रेंजर समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार चुकी है बाघिन
बाघिन कनकटी ने एक माह में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. 16 अप्रैल को बाघिन ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक सात साल के मासूम कार्तिक को मार दिया और उसके बाद 11 मई को रेंजर देवेंद्र चौधरी को अपना शिकार बनाया था. इससे पूर्व जोगीमहल क्षेत्र में एक वन रक्षक पर हमला किया था, जिसमें वन रक्षक मामूली घायल हुआ था.
यह भी पढ़ेंः दो लोगों को शिकार करने वाली रणथंभौर की बाघिन को हुई 'जेल', अब कुछ साल इसी क़ैद में गुज़ारने होंगे
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.