विज्ञापन

Rajasthan: झमाझम बरसे बादल तो किसानों को अच्छी फसलों की भी उम्मीद, लेकिन सता रही है ये चिंता

Tonk News: बांध, तालाब और एनीकट लबालब भी है, लेकिन बावजूद इसके किसान की मुख्य चिंता खाद की उपलब्धता को लेकर है.

Rajasthan: झमाझम बरसे बादल तो किसानों को अच्छी फसलों की भी उम्मीद, लेकिन सता रही है ये चिंता

Queues of Tonk farmers for fertilizers: राजस्थान में भारी बारिश के चलते किसानों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं. अच्छी बुवाई के बाद मेहरबान मानसून से किसान काफी खुश है. बांध, तालाब और एनीकट लबालब भी है, लेकिन बावजूद इसके किसान की मुख्य चिंता खाद की उपलब्धता को लेकर है. खाद की बढ़ती डिमांड के चलते किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. ऐसी ही तस्वीर टोंक से सामने आई है, जहां खाद की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ है. भीड़ इतनी कि पुलिस बल को तैनात करना पड़ रहा है.

घंटो में लाइन में, नहीं मिली पूरी खाद

जिले की यूरिया की दुकान पर किसानों को धक्के खाने पड़ रहे हैं तो वहीं, खाद की दुकानों पर पुलिस की तैनाती के बीच खाद बंट रहा है. घंटो लाइन में खड़े इन किसानों को पूरी खाद भी नहीं मिल पा रही है. इन सबके बीच, किसानों का गुस्सा भी फूटता नजर आ रहा है.

ऐसे में किसान और किसान नेता दुकानदारों कृषि विभाग पर किसानों को परेशान करने और खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, विभाग का कहना है, "सब कुछ ठीक है और किसानों को खाद मिल रहा है. लेकिन किसानों को भी चाहिए कि वह नैनो यूरिया का इस्तेमाल खेती में करें."

सुबह उठते ही लाइन में खड़े किसान

लेकिन दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि वह जबरदस्ती किसी भी किसान को खाद के साथ अन्य उत्पादन नहीं बेचे. टोंक जिले में किसानों को इन दिनों खाद के लिए सुबह उठते ही दुकानों के बाहर लाइन लगानी पड़ रही है. वहीं, पुलिस की तैनाती में घंटो के इंतजार के बाद भी एक किसान को कभी 3 कट्टे तो कभी 5 कट्टे खाद ही मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु अग्निकांड में जालौर का एक परिवार जलकर राख, सिलेंडर फटने से हुई 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close