दौसा में दर्दनाक हादसा, अचानक चलते-चलते रुकी ट्रक, पीछे से आ रही कार भिड़ी, यूपी के दो लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा जिले के शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई. यहां हाईवे पर चल रही एक ट्रक अचानक चलते-चलते रुक गई. इससे पीछे से आ रही एक कार सीधे ट्रक से आकर भिड़ गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दौसा हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार.

Dausa Accident: मौत कब और कहां आ जाए, कोई नहीं कह सकता. राजस्थान के दौसा जिले से शनिवार को एक ऐसा हादसा हुआ. जिसे सुनकर हर कोई यहीं कह रहा है. दरअसल दौसा जिले के महुआ थाना इलाके में ट्रक में खराबी आने के चलते पीछे-पीछे चल रही इको कार ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में इको कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ट्रक में खराबी आने के कारण ट्रक की ब्रेक लग गए जिसके चलते यह हादसा हुआ. इस हादसे के दौरान इको कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस के अनुसार कार में सवार दोनों लोग उत्तर प्रदेश के इटावा से पाली जा रहे थे. महवा पुलिस की माने तो सुनील कुमार यादव (40) पुत्र अभयराज निवासी रामनगर इटावा यूपी और मोराले रघुनाथ (68) निवासी सिरोही पाली जा रहे थे, तो थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 के समलेटी गांव के पास दोनों इस हादसे के शिकार हो गए.
 

Advertisement
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना महुवा थाना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पहुंची महुवा थाना पुलिस ने कार सवार गंभीर घायलों को महुवा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया. 

महुवा थाना एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. जहां लोगों का कहना है कि ट्रक में खराबी आने के कारण ट्रक  के अचानक ब्रेक लग गए। इस दौरान पीछे चल रही कार ट्रक में घुस गई और हादसा हो गया.

Advertisement

इस दुर्घटना के दौरान ट्रक में घुसी  इको कार के पर खच्चे उड़ गए हो गई,और इको कार मे दोनों सवार उसमें फंस गए। कार सवारों को काफी मस्कत के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि कार सवार दोनों मृतक पाली में मजदूरी करते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - CM भजनलाल के काफिले में चल रहे वाहन भिड़े, एयर बैग ने बचाई भाजपा कार्यकर्ताओं की जान