प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसाः जिस स्कूल बस से उतरकर घर जा रहा था बच्चा, उसी से कुचलकर हुई मौत

Tragic accident in Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक 5 साल के मासूम बच्चे की हादसे में मौत हो गई. बच्चा जिस स्कूल बस से उतरा उसी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसाः जिस स्कूल बस से उतरकर घर जा रहा था बच्चा, उसी से कुचलकर हुई मौत
प्रतापगढ़ में स्कूली बस से कुचलकर 5 साल के बच्चे की मौत.

Tragic accident in Pratapgarh: जिस स्कूल बस से उतरकर 5 साल का एक बच्चा खुशी-खुशी अपने घर जा रहा था, उसी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के थडा गांव में संचालित नालंदा एकेडमी स्कूल की बस स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए थड़ा गांव के प्रजापत मोहल्ले से गुजर रही थी. यहां पर बस से स्कूल का 5 वर्षीय मासूम छात्र भावेश बैरागी उतरा. बस से उतरने के बाद बच्चा बस को क्रॉस करते हुए अपने घर की ओर जा रहा था. लेकिन तभी चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को आगे बढ़ा दिया जिससे छात्र बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण और परिजन एकत्रित हो गए और पुलिस भी पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को समझा कर यहां से मासूम के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त करते हुए चालक को डिटेन किया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
हादसे के बारे में रठांजना थाना अधिकारी मोहम्मद मुंशी ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि भावेश (5) पुत्र मांगीलाल नालंदा एकेडमी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था.

मंगलवार को छुट्टी के बाद दोपहर तीन बजे वो बस से घर आया था. बस से उतरकर सड़क के दूसरी तरफ स्थित अपने घर जा रहा था. लेकिन इसी दौरान ड्राइवर ने बस चला दी. जिससे बच्चा बस की चपेट में आ गया. 

Advertisement

बच्चा बस के ड्राइवर साइड के आगे के टायर के नीचे आ गया. बस का टायर बच्चे के सिर पर से निकल गया, हादसे के बाद परिजन भावेश को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता मांगीलाल ने बताया कि चार महीने पहले ही भावेश का नर्सरी कक्षा में नालंदा स्कूल में एडमिशन करवाया था. भावेश उनका इकलौता बेटा था.

Advertisement

हादसे के शिकार हुए बच्चे भावेश के पिता मांगीलाल खेती और मजदूरी कर घर चलाता है. हादसे के बाद घर और गांव में मातम पसर गया. इधर स्कूल संचालक राकेश पाटीदार ने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है, मौके पर पहुंचकर पता कर रहा हूं, हादसा कैसे हुआ. बस में कंडक्टर और ड्राइवर दोनों थे. हादसा कैसे हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें - ओवरटेक के दौरान स्कोडा और अर्टिगा कार में हुई भीषण टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 14 घायल