
Tragic accident in Pratapgarh: जिस स्कूल बस से उतरकर 5 साल का एक बच्चा खुशी-खुशी अपने घर जा रहा था, उसी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के थडा गांव में संचालित नालंदा एकेडमी स्कूल की बस स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए थड़ा गांव के प्रजापत मोहल्ले से गुजर रही थी. यहां पर बस से स्कूल का 5 वर्षीय मासूम छात्र भावेश बैरागी उतरा. बस से उतरने के बाद बच्चा बस को क्रॉस करते हुए अपने घर की ओर जा रहा था. लेकिन तभी चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को आगे बढ़ा दिया जिससे छात्र बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण और परिजन एकत्रित हो गए और पुलिस भी पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को समझा कर यहां से मासूम के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त करते हुए चालक को डिटेन किया है. मामले में जांच जारी है.
मंगलवार को छुट्टी के बाद दोपहर तीन बजे वो बस से घर आया था. बस से उतरकर सड़क के दूसरी तरफ स्थित अपने घर जा रहा था. लेकिन इसी दौरान ड्राइवर ने बस चला दी. जिससे बच्चा बस की चपेट में आ गया.
बच्चा बस के ड्राइवर साइड के आगे के टायर के नीचे आ गया. बस का टायर बच्चे के सिर पर से निकल गया, हादसे के बाद परिजन भावेश को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता मांगीलाल ने बताया कि चार महीने पहले ही भावेश का नर्सरी कक्षा में नालंदा स्कूल में एडमिशन करवाया था. भावेश उनका इकलौता बेटा था.
हादसे के शिकार हुए बच्चे भावेश के पिता मांगीलाल खेती और मजदूरी कर घर चलाता है. हादसे के बाद घर और गांव में मातम पसर गया. इधर स्कूल संचालक राकेश पाटीदार ने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है, मौके पर पहुंचकर पता कर रहा हूं, हादसा कैसे हुआ. बस में कंडक्टर और ड्राइवर दोनों थे. हादसा कैसे हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें - ओवरटेक के दौरान स्कोडा और अर्टिगा कार में हुई भीषण टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 14 घायल