विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 24, 2023

टीबी मुक्त हुए बूंदी जिले के दो वार्ड, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सम्मानित

राज्य स्तर से चलाए गए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में 25 ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में सर्वे 15 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होकर 24 अप्रैल 2023 किया गया. इसके तहत गठित टीम द्वारा गांव व वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे किया गया.

Read Time: 3 min
टीबी मुक्त हुए बूंदी जिले के दो वार्ड, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए गए चिकित्सक

राजस्थान में राज्य स्तर पर चलाए जा रहे टीवी मुक्त अभियान का बेहतर परिणाम दिखने लगा है. बूंदी जिले के दो वार्ड को टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना व उनकी टीम को सम्मानित किया गया. 

बूंदी सीएमएचओ डॉ ओ पी  सामर ने बताया कि राज्य स्तर से चलाए गए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में 25 ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में सर्वे 15 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होकर 24 अप्रैल 2023 किया गया. इसके तहत गठित टीम द्वारा गांव व वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे किया गया. सर्वे में टीबी की लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का सेंपल परीक्षण करवाना, पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों का समय पर इलाज किया गया. 

eq8akgg8

मुख्यमंत्री से सम्मानित किए चिकित्सक

उन्होंने बताया कि जिले में टीबी मुक्त अभियान का सफलातपूर्वक संचालन के लिए जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर के नेतृत्व पंचायत व वार्ड में टीमों को गठन किया गया था. समयबद्ध कार्यक्रम में राज्य के 7 जिले, जिसमें अलवर, बूंदी, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, झुन्झुनू व सीकर की कुल 29  ग्राम पंचायत और वार्डो को टीबी फ्री केम्पियन के लिए चयन किया गया. इसके तहत स्टेट परीक्षण टीम द्वारा जिलों मे जाकर फील्ड परीक्षण करने के बाद जिले के वार्ड नं0 7 एवं 8 केशोरायपाटन का टीबी मुक्त वार्ड घोषित गया.

सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया कि वार्ड 7 एवं 8 के वार्ड मेम्बर मुकेश शर्मा एवं मीनाक्षी मलिक, एएनएम शहनाज बानो, आशा सीमा चन्देल व सोनिया ने वार्ड में जाकर जागरूकता पैदा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई और लोगों को टीबी रोग के बारे में बताया गया. केशोरायपाटन के नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल किराड़ द्वारा नगर पालिका के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया और एक-एक टीबी रोगी को गोद लिया गया.  

बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मंजू चन्देल द्वारा टीबी रोग के बारे में नियमित विस्तृत विवेचना की गई. उक्त टीम के साथ जिला कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र सिंह आसावत, पीपीएम समन्वयक शैलेन्द्र भारद्वाज, एसटीएस मुकुट बिहारी मीणा, एसटीएलएस विजय जौहरी ने अपने अथक प्रयासों से जिले को राज्य में टीबी मुक्त वार्ड घोषित करने में बड़ी भूमिका निभाई. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close