विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

Rajasthan Dalit Beaten: चोरी के शक में दो दलित युवकों को बेरहमी से मारपीट, एक की मौत, दूसरे की भी हालत गंभीर

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित गंगाराम मेघवाल ने उनके साथ बर्बरता से मारपीट करने के मामले में क्रमशः सूमित शर्मा, गोविद शर्मा, बोघेरा गांव के भतरसिंह राजपूत, संजय यादव सहित चार अन्य को आरोपी बनाया है.

Rajasthan Dalit Beaten: चोरी के शक में दो दलित युवकों को बेरहमी से मारपीट, एक की मौत, दूसरे की भी हालत गंभीर
दलित की मौत के बाद एक्शन में पुलिस

जिले में रविवार को चोरी के शक में 2 दलितों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट का मामला सामने आया. मामला सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के रातूसर गांव का है, जहां बिजली तार की चोरी के शक में 7-8 लोगों ने दो दलित समुदाय के साथ निर्ममता के साथ मारपीट की, जिससे एक दलित की उपचार के दौरान मौत हो गई.

मृतक की पहचान 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे पीड़ित की पहचान गंगाराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिड़िया की मौजूदगी में पीड़ित गंगाराम मेघवाल से पर्चा बयान लिया हैं. पुलिस को दिए बयान में घायल गंगाराम मेघवाल ने बताया कि दोनों खेत में कार्य कर रहे थे. तभी खेत में सूतगढ की तरफ से आ रही हाई केवी बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया. टूटे तार को देखने वहां पहुंचे गार्ड ने बिजली की तार चोरी के शक दोनों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित गंगाराम मेघवाल ने उनके साथ बर्बरता से मारपीट करने के मामले में क्रमशः सूमित शर्मा, गोविद शर्मा, बोघेरा गांव के भतरसिंह राजपूत, संजय यादव सहित चार अन्य को आरोपी बनाया है. 

पीड़ित के मुताबिक करीब 7-8 आरोपियों ने उनके हाथों व पैरों पर एक-एक व्यक्ति खड़ा करके उन पर डंडे बरसाए, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. मारपीट की सूचना गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने भानीपुरा पुलिस को वारदात की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीर रुप से घायल दलित कन्हैयालाल मेघवाल की देर शाम मौत हो गई, जबकि गंगाराम मेघवाल अभी भी नाजुक बनी हुई है. 

भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि दलितों के साथ बर्बरता पूर्वम मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और जल्द पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेगी. 

भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि बिजली के तार की चोरी के शक में दोनों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई, जिसके बाद राजकीय अस्पताल में भर्ती कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई है, जबकि गंगाराम मेघवाल का इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close