विज्ञापन
Story ProgressBack

दो लड़कियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, समलैंगिक विवाह के लिए पहुंची थाने; पुलिस ने उठाया ये कदम

Rajasthan News: पाली में दो युवतियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों आपस में शादी करने की अनुमति मांगने जैतपुर थाने पहुंच गईं.

Read Time: 2 mins
दो लड़कियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, समलैंगिक विवाह के लिए पहुंची थाने; पुलिस ने उठाया ये कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: 16 जून यानी रविवार को दो युवतियां तैजपुर थाने पहुंचीं. दोनों ने समलैंगिक विवाह करने के लिए अनुमति मांगी. पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, दोनों नहीं मानीं. पुलिस ने दोनों युवतियों को सखी सेंटर भेजा दिया. 

सखी सेंटर पर दोनों की हुई काउंसलिंग  

पाली सखी सेंटर प्रभारी देवी बामणिया के मुताबिक रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक दोनों युवतियों की काउंसलिंग की गई. अलग-अलग और साथ में दोनों को बैठाकर समझाया गया.

काउंसलिंग के बाद दोनों युवतियां मान गईं 

युवतियों ने कहा कि उनके घर वाले नहीं मान रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को समझती हैं, इसलिए दोनों शादी करके एक साथ जीवन व्यतीत करना चाहती हैं. बहुत समझाने के बाद दोनों मान गईं और शादी करने से मना कर दिया. 

दोनों युवतियों की दोस्ती प्यार में बदल गई 

जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवतियों में अच्छी दोस्ती थी. एक की उम्र 20 साल और दूसरी की उम्र 25 साल है. दोनों का घर आसपास है. दोनों एक साथ रहती थीं. दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगीं. दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. 

घर वाले नहीं माने तो थाने पहुंची 

घर वालों को बताया तो दोनों के घर वाले राजी नहीं हुए. शादी कराने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों युवतियां थाने पहुंचकर शादी कराने की स्वीकृति मांग ली. 

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डोटासरा के बाद एक और कांग्रेस नेता की पुलिस को धमकी, फलोदी सट्टा बाजार पर चेताया
दो लड़कियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, समलैंगिक विवाह के लिए पहुंची थाने; पुलिस ने उठाया ये कदम
Uproar in district hospital Bundi after death of a young man due to Current, family members clashed with police
Next Article
15 दिन पहले हुई थी सगाई, करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बोले- डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया इलाज, भारी हंगामा
Close
;