
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी जेल से फरार हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर भागे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक पाइप का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
'15 सितंबर को जेल में लाया गया था'
जेल प्रशासन के अनुसार, फरार हुए कैदियों की पहचान अनस और नवल किशोर के रूप में हुई है. अनस को चोरी के आरोप में इसी महीने की 15 सितंबर को जेल में लाया गया था, जबकि नवल किशोर को चोरी के ही एक अन्य मामले में 17 सितंबर को जेल में बंद किया गया था. दोनों ही कैदी हाल ही में जेल आए थे और अंडर ट्रायल थे. यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैदियों का भाग जाना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.
पुलिस ने शुरू की तलाश, जयपुर में नाकाबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर सेंट्रल जेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. आला अधिकारियों ने जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद, दोनों फरार कैदियों की तलाश में पुलिस की टीमों को रवाना किया गया. जयपुर शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इन दोनों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जा सकती है.
जेल के अंदर लगातार मिल रहे थे मोबाइल फोन
बंदियों के भागने का यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब जयपुर सेंट्रल जेल में लगातार मोबाइल फोन मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. पिछले 15 दिनों में इस जेल में 4 बार तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. यह समस्या सिर्फ एक-दो फोनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जेल के भीतर चल रही एक पूरी व्यवस्था की ओर इशारा करती है. यह सिलसिला न सिर्फ जेल की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैदियों के पास बाहरी दुनिया से संपर्क करने के अवैध साधन मौजूद हैं. इतना ही नहीं, कुछ कैदियों ने जेल के अंदर वीडियो भी बनाए थे, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें:- पहले शर्ट के बटन तोड़े, फिर एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को मिली एंट्री, भर्ती परीक्षा से पहले दिखा ऐसा नजारा
यह VIDEO भी देखें