
Nepal GenZ Protest: नेपाल में 8 सितंबर से हो रहे हिंसात्मक आंदोलन में 4 हजार से ज्यादा राजस्थानी फंसे हुए हैं. इन लोगों ने सरकार से भी मदद मांगी है. इनमें से अधिकतर पर्यटक हैं. इनमें 700 लोग जयपुर के और 35 टूरिस्ट उदयपुर जिले के भी हैं. इसमें पूर्व पार्षद अनिल सिंघल का परिवार भी है. जो नेपाल के पोखरा शहर के होटल में फंसे हुए है.
पोखरा शहर में हैं फंसे
अनिल सिंघल ने बताया कि वह काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर दूर पोखरा शहर में फंसे हुए हैं.वे और उनका परिवार 5 सितंबर को पशुपतिनाथ जी के दर्शन के लिए उदयपुर से काठमांडू गए थे. 12 सितंबर को उनकी काठमांडू से दिल्ली के लिए वापसी की फ्लाइट थी.लेकिन हिंसा भड़कने के बाद सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जिसके कारण वह वहीं फंस गए हैं.
उदयपुर के भी करीब 31 लोग फंसे हुए हैं
उधर, उनके परिवार वाले लगातार उन्हें फोन कर उनका हाल चाल ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम होटल में सुरक्षित हैं. मेरे साथ मेरे परिवार के चार सदस्य हैं. इसके अलावा, उदयपुर के लगभग 31 लोग भी यहां फंसे हुए हैं. दो दिन पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में हालात बेहद बिगड़े हुए थे. सरकारी इमारतों में आग लगाई जा रही थी और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति इतनी गंभीर है कि कई नेताओं को देश छोड़ना पड़ा है.
भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है
अनिल सिंघल ने आगे बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं, लेकिन जिस इलाके में उनका होटल है, उसके आसपास हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. वह लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. जहां से उन्हें होटल में सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं. दूतावास सूत्रों के अनुसार, हालात सामान्य होते ही सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी. उम्मीद है कि बुधवार तक निकासी अभियान शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल सेना के मोर्चा संभालने के बाद स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस, दमकल और अन्य प्रशासन के लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं.
सीएम भजनलाल ने जताई थी चिंता
बता दें कि आज यानी बुधवार को सीएम भजनलाल ने नेपाल हिंसा में फंसे राजस्थानी नागरिकों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने वहां फंसे लोगों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा था. साथ ही दूतावास द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें; Kota News: सरकारी स्कूल के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, क्लासरूम में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे