उदयपुर में 9 वर्षीय बच्चे के सिर पर चढ़ाई बस, मौके पर मौत; राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था

बच्चा ड्राइवर को हाइट कम होने के कारण दिखा नहीं. जैसे ही बस आगे बढ़ाई और टक्कर लगने से पीछे के टायर के नीचे देवेंद्र का सिर आ गया और उसकी मौत पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में 9 वर्षीय बच्चे के सिर पर चढ़ाई बस

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर एक प्राइवेट बस ने 9 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बच्चा चौराहे पर राम रसोड़े में पूजा करने के लिए आया था. इसी दौरान बस ने उसे कुचल दिया. बस से बच्चे के कुचलने की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था बच्चा

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान 9 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ भुवाणा में किराए के मकान में रहता था. सोमवार को वह भुवाणा चौराहे पर राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था. उसी जगह यात्रियों को ले जाने वाली बस खड़ी थी.

टायर के नीचे बच्चे का आया सिर

देवेंद्र बस के पास खड़ा था और ड्राइवर को हाइट कम होने के कारण दिखा नहीं. जैसे ही बस आगे बढ़ाई और टक्कर लगने से पीछे के टायर के नीचे देवेंद्र का सिर आ गया और उसकी मौत पर ही मौत हो गई. फिर लोगों को भीड़ जमा हो गई. एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखा गया.

यह भी पढे़ं- 

Hanumangarh: हनुमानगढ़ में पत्रकार और परिवार पर जानलेवा हमला, मीडियाकर्मियों में आक्रोश

सुसाइड नोट में दर्द और वजह बताकर दे दी जान, पापा-मम्मी से कहा- माफ कर दीजिए निकम्मा निकला बेटा

Advertisement

Jaipur: सड़क हादसे में मदद करने वाला ही बना हैवान, महिला पटवारी से दोस्ती कर एक साल तक करता रहा रेप