
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला पटवारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
साल 2023 में महिला पटवारी की मदद की
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार महिला की आरोपी से पहली बार मुलाकात साल 2023 में एक दुर्घटना के दौरान हुई थी. महिला पटवारी जयपुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. उस समय पास से गुजर रहे आरोपी ने उसकी मदद की थी. आरोपी ने तब उसके लिए एक कैब बुक कराई और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया था. इसी दौरान दोनों में जान-पहचान हो गई थी. जिससे आगे मुलाकातों का दौर चल निकला.
दोस्ती का फायदा उठाकर करता रहा रेप
महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने उससे दोस्ती बढ़ाई. इसके बाद में, उसने मिलने के कई बहाने बनाए. कई बार पीड़िता को अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे शादी का बहाना बना कर उसे झांसा देकर शांत करता रहा.
लंबे समय तक जब यह सिलसिला चलता रहा, जो महिला को आरोपी पर शक बढ़ा और उसने उसपर शादी का दबाव बनाया, जिसपर उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद, पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि महिला पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. उधर इसकी भनक लगते ही आरोपी को फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी तलाश जारी है. वहीं, पीड़िता के बयान भी लिए जा रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: गहलोत का केंद्र सरकार पर वार, बोले- राहुल गांधी की यात्रा से घबराकर लाए जा रहे हैं नए कानून