
Udaipur News: मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप के वंशजों की ऐतिहासिक परंपरा का गवाह बनने जा रहा है.. क्योंकि बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है. सिटी पैलेस में यह उत्सव पूरे शाही अंदाज में मनाया जाएगा.
सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होंगे कार्यक्रम
इस महोत्सव कार्यक्रम के लिए कल यानि बुधवार सुबह से सिटी पैलेस में विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जो रात तक जारी रहेंगे. इस महोत्सव में मेवाड़ की हर परंपरा देखने को मिलेगी. सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी.
ये रहेंगे कार्यक्रम
- सबसे पहले सुबह 9.30 बजे गद्दी उत्सव शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक इसकी परंपरा जारी रहेगी. यह कार्यक्रम राजमहल यानी सिटी पैलेस में होगा.
- इसके बाद दोपहर 3.15 बजे अश्व पूजन की परंपरा होगी.
- इसके बाद शाम 4.20 बजे मेवाड़ की परंपरा के अनुसार एकलिंगजी महादेव के दर्शन के लिए जाएंगे.
- इस कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे शहर स्थित हाथीपोल गेट पर पूजन कार्यक्रम होगा.
- इसके बाद रात 8.15 बजे भाईपा और सरदारों की रंग पलटाई दस्तूर का आयोजन होगा.
- रात 9 बजे लोग जगदीश मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे.
रंग पलटाई दस्तूर की रस्म भी होगी
लक्ष्यराज के पिता श्रीजी हुजूर अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च को निधन हो गया था. इसके बाद मेवाड़ में शोक की लहर छाई हुई है. इसी के साथ कई कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. गद्दी दस्तूर के साथ ही रंग पलटाई दस्तूर भी होगा. इसके लिए सिटी पैलेस में सभी तैयारियां कर ली गई हैं.
तय किया ड्रेस कोड
आयोजन में शहर सहित देशभर से प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस में शामिल होने वाले पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाओं के लिए सफेद सूट या पारपरिक सफेद पोशाक निर्धारित की गई है.
शोक में डूबा हुआ है मेवाड़
पिछले साल 10 नवंबर को जब अरविंद सिंह मेवाड़ के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हुआ था, तब भी मेवाड़ शोक में डूबा हुआ था. उस समय भी कई परंपराएं निभाई गई थीं. अब 16 मार्च को अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हुआ था जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई नेता और वीवीआईपी पहुंचे थे. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी.