
Under 19 World Cup Final Match: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी राजस्थान का बेटा श्रीगंगानगर निवासी उदय सहारण कर रहा है. ऐसे में उदय सहारण के होमटाउन श्रीगंगानगर में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं, उदय सहारण के पिता संजीव सहारण पूरे परिवार के साथ इसी ग्राउंड में मैच देखेंगे, जहां कई अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. उदय सहारण की मां ने कहा, वह काफी खुश है कि उनका बेटा भारत को रिप्रेजेंट कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि भारत विश्व कप जीत कर लाए.
वहीं, उदय सहारण की बहन स्निग्धा सहारण ने कहा कि भारतीय टीम का हर प्लेयर काफी अच्छा खेल रहा है और उसे गर्व है कि उसका भाई भारत की टीम का कप्तान है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं ऐसे में टीम भावना से खेलते हुए भारत अवश्य विश्व कप जीतेगा.
ये भी पढ़ें-U-19 WC Final: एक बार फिर इंडिया Vs आस्ट्रेलिया, WTC और वर्ल्डकप 2023 का बदला लेगा अपना उदय