UNGA President visited 'Jaipur Foot': संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का दौरा कर ‘जयपुर फुट' की निर्माण प्रक्रिया का जायजा लिया. फ्रांसिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये लाभार्थियों से बात की और प्रसन्नता जाहिर की कि संस्थान उच्च प्रौद्योगिकी व कम लागत वाले कृत्रिम अंग विकलांगों को मुफ्त प्रदान कर रही है.
प्रतिनिधिमंडल का बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता और भूपेन्द्र राज मेहता ने स्वागत किया.बीएमवीएसएस के एक बयान के अनुसार फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं.
गौरतलब है प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज भी शामिल रहीं. मेहता ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि उसने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 42 देशों में 104 ऑन-द-स्पॉट लिंब ‘फिटमेंट शिविर' आयोजित किए हैं.