विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

UNGA प्रेसीडेंट डेनिस फ्रांसिस ने किया ‘जयपुर फुट’ का दौरा, बोले, 'संस्थान के काम से बेहद प्रभावित हूं'

UNGA President Dennis Francis:: प्रतिनिधिमंडल का बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता और भूपेन्द्र राज मेहता ने स्वागत किया.बीएमवीएसएस के एक बयान के अनुसार फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं.

UNGA प्रेसीडेंट डेनिस फ्रांसिस ने किया ‘जयपुर फुट’ का दौरा, बोले, 'संस्थान के काम से बेहद प्रभावित हूं'
संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस (फाइल फोटो)
जयपुर:

UNGA President visited 'Jaipur Foot': संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का दौरा कर ‘जयपुर फुट' की निर्माण प्रक्रिया का जायजा लिया. फ्रांसिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये लाभार्थियों से बात की और प्रसन्नता जाहिर की कि संस्थान उच्च प्रौद्योगिकी व कम लागत वाले कृत्रिम अंग विकलांगों को मुफ्त प्रदान कर रही है.

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के दौरे पर पहुंचे संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने ‘जयपुर फुट' की निर्माण प्रक्रिया का जायजा लेने के बाद कहा, मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं.

प्रतिनिधिमंडल का बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता और भूपेन्द्र राज मेहता ने स्वागत किया.बीएमवीएसएस के एक बयान के अनुसार फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं.

गौरतलब है प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज भी शामिल रहीं. मेहता ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि उसने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 42 देशों में 104 ऑन-द-स्पॉट लिंब ‘फिटमेंट शिविर' आयोजित किए हैं.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पहुंचेंगे जयपुर, घुमेंगे आमेर का किला और रात में होगा डिनर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close