विज्ञापन

Ratan Tata Death: वसुंधरा राजे ने रतन टाटा को बताया राजस्थान का मित्र, बोलीं- 'उन्हें हमेशा याद किया जाएगा'

Ratan Tata News: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया. 'भारत रत्न' अपने पीछे अनुमानित 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनके निधन पर महाराष्ट्र और झारखंड में 1 दिन का राज्य शोक घोषित किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से अमित शाह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले हैं.

Ratan Tata Death: वसुंधरा राजे ने रतन टाटा को बताया राजस्थान का मित्र, बोलीं- 'उन्हें हमेशा याद किया जाएगा'
रतन टाटा के साथ हाथ मिलाती हुईं वसुंधरा राजे.

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने गुरुवार सुबह 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए पद्म विभूषण रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि टाटा संस के चेयरमैन का निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. वे एक सच्चे दूरदर्शी और राजस्थान के मित्र थे. उन्होंने भारत और इसके संस्थानों के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है. उन्हें उनकी अटूट निष्ठा, गहरी करुणा और अपने अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शिता के माध्यम से भारत के लिए वैश्विक पहचान बनाने की उनकी अथक प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, पूरे टाटा समुदाय और उन सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्हें उनकी उल्लेखनीय विरासत को देखने का सौभाग्य मिला.

'राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान'

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत के प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

'कारोबार में हमेशा देश को प्राथमिकता दी'

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'उद्योगपति रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. रतन टाटा ने अपने कारोबार में हमेशा भारत देश को प्राथमिकता देकर हम सबको गर्व करने के बहुत से मौके दिए. वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध थे. ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

'उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति'

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय उद्योग जगत के शीर्ष पुरुष, पद्म भूषण रतन टाटा के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद हैं. उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और नेतृत्व ने देश को एक नई दिशा दी. उनका जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान, परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें. ॐ शान्ति.'

'उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी'

वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में, टाटा समूह एक लीड बिजनेस यूनिट बन गया और कई मानवीय कारणों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ॐ शांति.'

ये भी पढ़ें:- कौन हैं लिआ, माया और नेविल, जो रतन टाटा के बन सकते हैं 3800 करोड़ के साम्राज्य के उत्तराधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
'हैलो! मेरी भैंस बीमार है', जब राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया कॉल
Ratan Tata Death: वसुंधरा राजे ने रतन टाटा को बताया राजस्थान का मित्र, बोलीं- 'उन्हें हमेशा याद किया जाएगा'
Chowmeen Shopkeeper murdered for demanding money and Younger brother attacked 
Next Article
Rajasthan: चाऊमीन के पैसे मांगने पर दुकानदार की हत्या, सरिया-फरसे से दूसरे भाई को किया अधमरा 
Close