
Rajasthan Election Result: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस एक दिन बचा है. गुरुवार को आये एग्जिट पोल्स में ज़्यादातर सर्वे राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन कुछ एग्जिट पोल्स में कांग्रेस भी आगे है. ऐसे में सियासी हलचलें तेज़ हो गई हैं. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पहुंचीं. इस मुलाक़ात के बाद कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं.
जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार मुलाकात की।@KalrajMishra @RajBhavanJaipur pic.twitter.com/YGKXCiari1
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 1, 2023
अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा को काफी माथापच्ची करनी होगी क्यूंकि इस बार भाजपा ने बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा है. ऐसे में CM के पद के लिए कई उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें-भाजपा नेता का दावा: रिजल्ट के बाद बेंगलुरु में डेरा डालेंगे कांग्रेस विधायक, बढ़ी सियासी हलचल