सांगलिया धूणी पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, ओमदास जी महाराज से बंद कमरे में की चर्चा, संत को BJP दे सकती है टिकट!

Rajasthan Assembly Elections 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को सीकर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सांगलिया धूणी में बाबा लकड़दास और खीवादास की समाधि पर धोक लगाई. इसके बाद उन्होंने पीठाधीश्वर ओम दास महाराज से बंद कमरे में भी चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पत्नी के साथ सीकर में सांगलिया धूणी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.

Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रदेश में होने वाले चुनाव के पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे पर बीते दिनों खूब सियासत हुई थी. सीएम गहलोत ने उनसे चुनाव तक मेहरबानी करने की अपील की थी. लेकिन सीएम की इस अपील के बाद भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे जारी है. शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़  एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. जहां उन्होंने सांगलिया धूणी में दर्शन-पूजन किया. साथ ही सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओम दास महाराज से बंद कमरे में चर्चा भी की. ओम दास महाराज को भाजपा से विधानसभा चुनाव में उतारे जाने की चर्चा है. हालांकि अभी तक न तो भाजपा ने और ना ही महाराज ने इस बारे में कोई ठोस जानकारी दी है.

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे सांगलिया गांव स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां उपराष्ट्रपति का सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी सहित अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत किया.
वहां से काफिले के साथ उपराष्ट्रपति सांगलिया धूणी पहुंचे. जहां उपराष्ट्रपति ने पत्नी सहित बाबा लकड़दास व खीवादास की समाधि पर धोक लगाई.

सांगलिया धूणी पर दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओम दास महाराज से आशीर्वाद और बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा की. उसके बाद उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने मोदी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. मोदी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति हेलीकाप्टर से त्रिवेणी धाम रवाना हुए.ॉ

Advertisement

ओम दास जी महाराज से बंद कमरे में हुई बातचीत की चर्चा जोरों पर

उपराष्ट्रपति के इस दौरे के बीच सबसे ज्यादा चर्चा उनकी सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर ओम दास महाराज से बंद कमरे में हुई बातचीत की रही. हालांकि इस बारे में ओमदास जी महाराज ने कहा कि लक्कड़दास जी का अखाड़ा आस्था का बड़ा केंद्र है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी यहां आज पहुंचे.

Advertisement

चुनाव लड़ने और भाजपा का टिकट मिलने की बात पर पीठाधीश्वर ओम दास जी महाराज ने साफ इनकार किया. लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि भाजपा से पीठाधीश्वर ओमदास जी महाराज को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. उन्हें डीडवाना विधानसभा सीट से उतारे जाने की चर्चा है. 

Advertisement

सांसद बोले- हर जगह धार्मिक स्थलों पर जाते हैं उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति के दौरे पर सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि उपराष्ट्रपति के जीवन में आस्था का काफी महत्व है. जिस क्षेत्र में भी उपराष्ट्रपति जाते हैं वहां धार्मिक स्थल पर भी जाते हैं. इसी के तहत उत्तर भारत की सबसे बड़ी धूणी सांगलिया धूणी पर धोक लगाने आए हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा के इकलौते मुस्लिम चेहरे के टिकट पर संकट! डीडवाना से संत को उतारने की तैयारी