विज्ञापन

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में दिखा 'राजस्थानी रंग', डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विदेशी सैलानियों के साथ किया पारंपरिक डांस

Diya Kumari in Pushkar: पुष्कर मेले में राजस्थान की लोक संस्कृति का प्रदर्शन और उसमें डिप्टी सीएम की सहज भागीदारी ने सभी के दिलों को छू लिया.

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में दिखा 'राजस्थानी रंग', डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विदेशी सैलानियों के साथ किया पारंपरिक डांस
राजस्थान के फेमस पुष्कर मेले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया डांस.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में आज (30 अक्टूबर, 2025) से विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (Pushkar Mela 2025) का भव्य आगाज हो गया. आस्था, संस्कृति और व्यापार के इस संगम स्थल पर माहौल उस समय उत्साह के चरम पर पहुंच गया, जब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) खुद विदेशी महिला पर्यटकों और स्कूली छात्राओं के साथ हाथ पकड़कर पारंपरिक राजस्थानी धुनों पर डांस करती नजर आईं. उनका यह आत्मीय, सहज और उत्साहपूर्ण अंदाज देखकर पूरा मेला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और लोगों ने फोन निकालकर यह दृश्य रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.

हल्की बारिश के बीच हुआ झंडारोहण

पुष्कर में राजस्थान की लोक संस्कृति का प्रदर्शन और उसमें डिप्टी सीएम की सहज भागीदारी ने सभी के दिलों को छू लिया. यह दृश्य को देख लोग न केवल राजस्थान की रंगीली परंपरा से रूबरू हुए, बल्कि इसने अंतरराष्ट्रीय मैत्री और अतिथि देवो भव: की भावना को भी जीवंत कर दिया. इस कुछ देर पहले हल्की बूंदाबांदी के बीच डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विधिवत झंडारोहण कर मेले का शुभारंभ किया था. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, अजमेर कलेक्टर, एसपी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ मेला मैदान में देशभक्ति और उत्सव का माहौल बन गया.

लोक कला और पशुधन का संगम

शुभारंभ समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ-साथ देशभर से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. ढोल, नगाड़ों और मुरली की थाप पर घूमर, कालबेलिया, चकरी और मटकी नृत्य की अद्भुत झलक देखने को मिली, जिसने विदेशी सैलानियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, मेला मैदान में ऊंटों और घोड़ों की सजीव परेड ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. पशुपालकों द्वारा सजाए-संवारे गए ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र बने. पर्यटक और श्रद्धालु इन सजे-धजे पशुओं के साथ फोटो खिंचवाकर इस यादगार उत्सव के लम्हों को संजो रहे हैं. आगामी दिनों में पुष्कर की पावन धरती पर यह उत्सव व्यापारिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ कई प्रतियोगिताओं का केंद्र बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:- भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह को राजस्थान हाईकोर्ट ने किया तलब, जानें क्या रही वजह

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close